
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंनारायणपुरब्रेकिंग न्यूज़
BREAKING NEWS : होली पर्व के उपलक्ष, प्रदेश में यहाँ बंद रहेंगी शराब दुकानें
नारायणपुर न्यूज़। कलेक्टर अजीत वसन्त ने 8 मार्च 2023 को ‘‘होली पर्व’’ (जिस दिन रंग खेला जाना है) के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु ‘‘शुष्क दिवस’’ घोषित किया है।
कलेक्टर वसन्त ने उक्त दिवस पर जिले में सभी देशी-विदेशी दुकानों में को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।