हाथियो का आतंक फिर एक बार गरिबो की आसीयानो को उजाड के बेघर कर दिया
मैनपाट के ग्राम पंचायत बरिमा पकरीपारा के सांझु, नंदु माझी आँमिल्कु माझी डाडु माझी तीन गरीब माझियो का घर देर रात 9 हाथियो के द्वारा घर को पुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिए एवं कुछ मात्रा आनाज घर मे रखे सुरसायटी चावल, धान खाने के बाद घर को पुरीतरह खंडार बना दिया जिससे पुरा परिवार बेघर हो गया है वहीं प्रशासन मोन धारड करते नजर आ रही है लाॅक डाऊन मे ईस तरह से 3 परिवार बेघर हो गये हैं।