
चेत्र सप्तमी के दिन शीतला माता रानी की गोयल परिवार पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचा
चेत्र सप्तमी के दिन शीतला माता रानी की गोयल परिवार पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- आज सप्तमी के दिन शीतला माता मंदिर परिसर में पूजा अर्चना करने नगर की महिलाएं उमड़ पड़ी। आज पूजा की खासियत यह रही कि महिलाएं अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार चैत्र सप्तमी की तिथि भ्रम के कारण बहुत सारी महिलाएं कल ही पूजा अर्चना करने पहुंचे थी ।आज महिलाएं खासकर मारवाड़ी महिलाएं सपरिवार गुरुद्वारा रोड स्थित शीतला माता की मंदिर मे पूजा करने पहुंची थी। पूजा अर्चना करने सपरिवार पहुंची अनीता सुभाष गोयल ने शीतला माता का धरती अवतरण के संबंध में बताया कि आदिशक्ति मां शीतला नौ देवियों में से एक प्रमुख है। शीतला माता पृथ्वी पर उन्हें किस रूप में पूजा अर्चना लोग करते हैं या नहीं यह जानने वे धरती में आने का निर्णय लिया और धरती में आते ही शीतला माता ने एक बुजुर्ग महिला का रूप ले लिया। तभी शीतला माता राजस्थान के डूंगरी गांव में पहुंची और इधर-उधर की गलियों में घूमने लगी।जैसे ही शीतला माता गलियों में घूम रही थी तभी अचानक से उनके ऊपर किसी महिला ने चावल का उबलता हुआ पानी डाल दिया । उबला हुआ पानी डालने के कारण शीतला माता की शरीर में छाले निकल आए, जिसके कारण शीतला माता को बहुत जोर से जलन होने लगी और पूरे शरीर में अत्यधिक पीड़ा होने लगी। जिसके कारण शीतला माता गलियों में सभी के पास गई और कहने लगी मेरी मदद करो, मेरे ऊपर किसी ने गर्म पानी डाल दिया है, जिसके कारण मेरे पूरे शरीर में असहनीय पीड़ा हो रही है कोई मेरी मदद करो किसी ने मदद नहीं की तो इस बुजुर्ग महिला के ऊपर एक कुंभार की पत्नी की नजर पड़ी जिसने उन्हें अपने यहां बैठाया और सीतल जल से स्नान कराया बोली मैं दरिद्र परिवार की हूं घर में कुछ नहीं खाने को नहीं रात का कुछ बचा खुचा खाना है जिसे आप ग्रहण कर लेंगी तो आपकी परेशानियां कम हो सकती है। बुजुर्ग महिला ने खाना खाया और झाड़ू लेकर कुम्हार के घर में झाड़ू लगाते हुए कहा कि आज से तुम्हारा दरिद्रता समाप्त और अपना असली रूप में आकर कूमभारन को अपना असली रूप का दर्शन करा कर अंतर्ध्यान हो गई तभी से माता रानी की चैत्र सप्तमी को सीतल भोग लगाकर पूजा अर्चना की जाती है बाहर हाल आज पूजा अर्चना करने पहुंची श्रीमती कांता गोयल ,सुशीला गोयल ,अनीता गोयल, कौशल्या देवी गोयल, बिंझिया गोयल, सोनू गोयल, प्रीति गोयल पायल गोयल मोना गोयल कोमल गोयल ,ऋषभ गोयल, जूही गोयल सहित अंशुल गोयल ,आदर्श गोयल ,डीके गोयल अतुल मित्तल ,गोलू गोयल, जिमी छोटू शिव सहित काफी संख्या में नगर की महिलाएं शीतला माता गुरुद्वारा रोड स्थित मंदिर पहुंचे पहुंची जहां वैदिक रीति रिवाज के बीच पूजा अर्चना की