ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

CG VIDHANSABHA : सदन में उठा विधायकों को विधानसभा आने से रोकने का मुद्दा, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, विस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को दिए यह निर्देश

रायपुर। CG VIDHANSABHA : पीएम आवास के मुद्दे पर भाजपा के विधानसभा घेराव के मद्देनजर लगाए गए बैरिकेड में विधायकों को रोकने का मामला सदन में उठा. शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि जितने विधायक बिलासपुर रूट से आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है. मुझे आने नहीं दिया गया. मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं. धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है. इस मामले में उन्होंने आसंदी से निर्देश देने की मांग रखी. इस दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हो गई.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से कहा कि ऐसा कथन आया है, ऐसा कुछ है तो आप निर्देशित करें. चौबे ने कहा कि अखबारों में प्रचार हुआ है कि चार पांच लाख लोगों को लाने वाले हैं. विधानसभा की सुरक्षा के लिए हमेशा यह व्यवस्था होती है. विधायकों को रोका जा रहा है ऐसी छत्तीसगढ़ में कभी न यह स्थिति थी, न होगी. शर्मा ने कहा कि मुझे रोका जा रहा है, मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं. अरूण वोरा ने चुटकी ली कि रोका जा रहा था फिर आप आए कैसे? चौबे बोले कि आप सही समय पर आए हैं, इसका मतलब है कि… कभी-कभी आप रास्ता बदलकर आ जाएंगे तो क्या होगा? इसके बाद केशव चंद्रा ने भी यह मुद्दा उठाया कि उन्हें रोका गया है और वे लेट हो गए हैं. पुलिस कुछ नहीं बता रही है कि कहां से जाना है. नारायण चंदेल ने कहा कि यह गंभीर विषय है. चौबे ने कहा कि किसी को नहीं रोका जा रहा है. इस पर चंद्रा ने कहा कि वे वीडियो दिखा सकते हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

अमरजीत भगत ने कहा कि संदिग्ध लोगों को रोका जा रहा होगा. इस पर शर्मा ने आपत्ति जताई कि विधायकों को संदिग्ध कहा जा रहा है. स्पीकर ने कहा कि आसंदी से निर्देश दिया गया कि किसी भी विधायकों को रोका नहीं जा सकता. ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री को दिखवा लेने कहा. जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि वो अधिकारियों को निर्देश दे देंगे किसी भी विधायकों को रोका नहीं जाये। गृहमंत्री ने कहा कि पहले भी निर्देश दिया जा चुका है कि किसी भी विधायक को ना रोका जाये, अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो वो दोबारा निर्देश करा रहे हैं।

धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक राजनीतिक आंदोलन हो रहा है. कोई आतंकवादी घटना नहीं हो रही है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी को भी नहीं रोका जा रहा है. सत्र के दौरान यह निर्देश है कि विधायकों को नहीं रोकना है. आज की स्थिति में बैरिकेड्स में यदि रोका गया होगा तो कौन है, यह देखने के लिए रोका गया होगा, लेकिन विधायकों को नहीं रोका जा रहा है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!