
सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे मिली सफलता, 01 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 03 नग दुपहिया वाहन बरामद।पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही।
आरोपी को पूर्व मे भी दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे न्यायिक हिरासत मे भेजा जा चुका हैं।
प्रार्थी बलवंत कुमार सोनहा साकिन खलिबा गाधीनगर द्वारा थाना कोतवाली आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला न्यायालय परिसर अम्बिकापुर से प्रार्थी की मोटर सायकल एच एफ डिलक्स को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 379 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान पत्तासाजी चोरी के मामले मे पहले शामिल रहे आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे मुखबीर की सुचना पर आरोपी विकास प्रजापति साकिन संजय पार्क अम्बिकापुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अम्बिकापुर न्यायालय परिसर से मोटर सायकल एच एफ डिलक्स, भगवानपुर साई रेसीडेंस कालोनी से मोटर सायकल होण्डा साईन, कंपनी बाजार सुलभ शौचालय के पास से मोटर सायकल होण्डा साईन चोरी कर रखा हैं, आरोपी के निशानदेही पर तीन दुपहिया वाहन जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, रुपेश महंत, शामिल रहे।