
विश्रामपुर शहर में दिखा गुमास्ता एक्ट का असर
नगर में रहा सन्नाटा एक्का दुक्के बड़े व्यापारी खोले रखे अपनी दुकाने
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरत सूरजपुर बिश्रामपुर – लंबे अरसे के बाद आज नगर में कतिपय व्यवसायियों को छोड़कर शेष व्यवसायी गुमास्ता एक्ट का पालन करते हुए नजर आए।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर एवं ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर के अंतर्गत आने वाला मुख्य बाजार गुमास्ता एक्ट लागू करने प्रबुद्ध व्यापारियों के कहने पर प्रशासन ने लगाया था ।परंतु लगातार एक दूसरे व्यापारियों की शिकायत पर गुमास्ता एक्ट पालम न करने की खबरें आती रहती है ।आज इसी कड़ी में नगर के कुछ व्यापारियों को छोड़ दी जाए शेष व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रखें वहीं दूसरी तरफ कुछ आज भी बड़े व्यवसायो पर आज भी गुमास्ता एक्ट का कोई असर दिखता नजर नहीं आया ।आज नगर में गुमास्ता एक्ट का प्रभाव दिखा ।नगर में कुछ दुकानों को छोड़ दी जाए तो सभी दुकानें बंद रही तो वही बड़े दुकानदार खुलेआम अपना व्यवसाय जारी रखी । अपनी दुकानें बंद करने वाले व्यापारियों का इस बात का शिकायत है कि प्रशासन केवल छोटे एवं मझले व्यापारियों को ही क्यों परेशान करता है। बड़े व्यापारीयो पर इनकी नजर क्यों नहीं जाती है? आधा शटर उठाकर वे अपना आराम से व्यापार करते हैं और हम सब के ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित कर हम लोगों का व्यवसाय चौपट कर रहे हैं यदि यही हाल रहा तो अगले शनिवार को कोई भी व्यापारी गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इन व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि शनिवार को सभी की दुकानें बंद हो या सभी की दुकानें खोली जाए। बहरहाल आज गुमास्ता एक्ट का नगर में असर दिखा।