
विश्रामपुर/नगर से सटे ग्राम सतपता में संत शिरोमणि रविदास जी महराज की 644 जयंती बड़े धूम धाम के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिम बी बी राम, विशिष्ट अतिथि शंकर रवि ,अशोक सोनवानी सदस्य खाद्य आयोग छ, ग़ जिला सरगुजा से विशिष्टअतिथ अशोक लाल कुर्रे ,संभागीय अध्यक्ष संजय कुर्रे , राजमन रवि ,जिला कोरिया,कार्यक्रम के दौरान लखन लाल कुर्रे,जिला अध्यक्षजिला सूरजपुर,सचिव राजेंद्र हितकर,तिलकधारी रवि,डी,राम,एं जोल्हे विजय कुर्रे, देवचरन , लक्ष्मी सोनवानी, मदेस्वर रवि अधिवक्ताओं को आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत एवं सम्मानित किया।राज राकेश,शिवशंकर,मनोज,विनोद,यसचौधरी,एकांत,राजेश,संतोष,बीरबल,जोगेंदरचौधरी,भोरेलाल,परमेश,राजेंद्र, वंश राज,रोहित,नारी शक्ति मेंगीता सोनवानी,कमलावती ,सावित्री,सोनवानी,कांति,सोनवानी,रामधन,रामस्वरूप,आदि आदि समाज के प्रबुद्ध जनउपस्थिति थे इस अवसर पर बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा तथा लुफ्त उठाएं। साथ ही उपस्थित समाज की लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी के बताएं मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिया वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी महाराज समाज हित में शिक्षा पर विशेष जोर देते परोपकारी कार्य,समाज में फैले अंध विश्वास व रूढ़िवाद कुरुतियों को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहते हुए थे उनके पद चिन्हों पर हम सब को चलने की जरूरत है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]