
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती
रेगासा और चेप्टाई ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर/ इथोपिया के चाला रेगासा और कीनिया की इरिन चेप्टाई ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग की दौड़ जीती।.
रेगासा ने पुरुष वर्ग में एक घंटे 30 सेकंड के समय लेकर दौड़ जीती, जबकि चेप्टाई ने 1:06:42 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया।.