छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

व्यंग्यम् का हिन्दी पखवाड़ा, कर्मा, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

व्यंग्यम् का हिन्दी पखवाड़ा, कर्मा, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर काव्य सम्मेलन का आयोजन ।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

हिन्दी पखवाड़ा, कर्मा त्यौहार तथा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर व्यंग्यम् परिवार द्वारा गूगल मीट पर आॅनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.सपन सिन्हा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु गुप्ता ‘महक’ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आद.रंजीत सारथी द्वारा की गई ।
काव्य सम्मेलन की शुरूआत वीरांगना श्रीवास्तव के सरस्वती वंदना से की गई । कार्यक्रम में संरक्षक डा.सपन सिन्हा, संयोजक राजेन्द्र सिंह अभिन्न, अध्यक्ष अनिता मंदिलवार सपना, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, महामंत्री सत्यजीत श्रेष्ठ, सचिव पूनम पाण्डेय, उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, कोषाध्यक्ष राजलक्ष्मी पाण्डेय, महिला संगठन प्रभारी अर्चना पाठक निरन्तर, रंजीत सारथी, वीरांगना श्रीवास्तव, ज्योति अम्बस्ट, लता नायर, मधु गुप्ता महक, स्नेहलता टोप्पो, मल्लिका रूद्रा आयशा अहमद खान, सविता बरई, मन्शा शुक्ला, राजेश पांडेय (कोरिया) के साथ अन्य कवि और कवियत्रियाँ अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को शानदार बनाया । मंच पर एक से बढ़कर एक रचनाएँ आई । करमा गीत, बेटी और हिन्दी पर सुन्दर रचनाएँ पढ़ी गयी ।
संरक्षक डाॅ सपन सिन्हा जी ने बताया कि संस्था द्वारा आनलाइन और आफलाइन प्रत्येक माह काव्य सम्मेलन और परिचर्चा आयोजित की जाएँगी । अध्यक्ष अनिता मंदिलवार सपना ने बताया, जल्दी ही कार्यक्रम का कैलेण्डर बनाया जाएगा और उसी अनुसार कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे । कार्यक्रम के अंत में अनिता मंदिलवार ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन राजलक्ष्मी पाण्डेय द्वारा किया गया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!