
छ.ग.महतारी दुलार योजना-2021 लागू करने पर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने…!
छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड-19 (कोरोना) महामारी में असमय मृत व्यक्तियों के बेसहारा/अनाथ बच्चों को निःशुल्क स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना-2021 लागू किया गया हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवं संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना लागू करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। इस महत्वपूर्ण योजनांतर्गत कोविड-19 (कोरोना) महामारी से जिनके माता अथवा पिता या दोनों की असमय मृत्यु हो गयी हो ऐसे बेसहारा/अनाथ बच्चों को शासकीय शालाओं में निःशुल्क शिक्षा एवं स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जायेगी साथ ही व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण अथवा कोचिंग की सुविधा के साथ-साथ कक्षा 1 से 8 तक प्रतिमाह 500 तथा कक्षा 9 से 12 तक 1000 रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी।
आपदा प्रबंधन के तहत कोरोना महामारी के दौरान बेसहारा/अनाथ हो चुके बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, संभागीय अध्यक्ष बी.एल.चन्द्राकर, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी एवं जिलाध्यक्ष सुनील नायक रायपुर, नवीन चन्द्राकर धमतरी, टेक राम सेन महासमुंद, प्रकाश तिवारी बलौदाबाजार, एन. के.वर्मा गरियाबंद, टिकेश ठाकुर कांकेर, हरीश पाठक बस्तर, रमनदास झाड़ी बीजापुर, एल. बी. यादव दंतेवाड़ा, शैलेन्द्र भदौड़िया सुकमा, निर्मल शार्दूल कोंडागांव, ऋषि पटेल बिलासपुर, अनिल यादव रायगढ़, नारायण भास्कर मुंगेली, भुनेश्वर देवांगन जांजगीर, पीला राम पटेल शक्ति, तरुण राठौर कोरबा, बालगोविंद गुप्ता सरगुजा, राजकुमार सिंह सूरजपुर, के.के.साहू कोरिया, रामसेवक गुप्ता रामानुजगंज, हरिशंकर जशपुर, हरनारायण सिंह राजपूत दुर्ग, के.के. गुप्ता कवर्धा, वाय.के. दिल्लीवार बालोद, पूरन लाल साहू राजनांदगांव, अश्वनी बेनर्जी, बेमेतरा, महानगर अध्यक्ष रामकुमार बधेल, विकास खण्ड अध्यक्ष अवधराम वर्मा, राजन बघेल, मोहित वर्मा एवं गिरधर साहू ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल को संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।












