छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

बीजापुर : शासन – प्रशासन की पहल पर सुविधा शिविर सारकेगुड़ा पहुंचे हजारों ग्रामीण : शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने ग्रामीणों में बढ़ी जागरूकता

बीजापुर : शासन – प्रशासन की पहल पर सुविधा शिविर सारकेगुड़ा पहुंचे हजारों ग्रामीण : शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने ग्रामीणों में बढ़ी जागरूकता

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

बीजापुर जिले के धुर नक्सली प्रभावित तर्रेम-सारकेगुड़ा ईलाके में शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ रही है। यह सारकेगुड़ा में आयोजित सुविधा शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने बैंक खाता खोलने आदि कार्ड के लिए हजारों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों की तस्वीर बयां करती है। यह सब तर्रेम क्षेत्र में थाना एवं कैम्प खुलने और मूलभूत सुविधाओं के विकास से फलीभूत हुआ है। इन कैम्पों के सुरक्षा बलों के जवान जहां ग्रामीणों का विश्वास अर्जित करने में लगे हैं। वहीं प्रशासन इस क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हरसंभव पहल कर रही है। शासन की मंशानुरूप कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर तर्रेम एवं बासागुड़ा के आसपास के ग्रामीणों के लिए सारकेगुड़ा में सुविधा शिविर लगाया गया है, जिसमें हर दिन हजारों की संख्या में ग्रामीण रोजाना पहुँच रहे हैं। सुविधा शिविर में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुँचने की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने इस शिविर को आगामी दिनों में भी संचालित करने के निर्देश दिये हैं। सुविधा शिविर में ग्रामीणों को लाने – ले जाने के लिए जहां वाहनों की व्यवस्था की गयी है। वहीं ग्रामीणों को ठहरने एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों के आवेदन पत्र भरने तथा अन्य सहयोग हेतु शिक्षकों की नामजद डयूटी लगायी गयी है। सुविधा शिविर के सुचारू संचालित हेेतु एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ जनपद पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है।
थाना एवं कैम्प से ग्रामीणों को हो रहा है सुरक्षा का आभास
सारकेगुड़ा सुविधा शिविर में हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति थाना एवं कैम्प से सुरक्षा मिलने का अहसास है। इस धुर नक्सली प्रभावित ईलाके में थाना एवं कैम्प के जवानों की सुरक्षा के साये में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाने में मदद मिली है, इसके साथ ही सुरक्षा बलों के जवानों ने ग्रामीणों का विश्वास अर्जित किया है। यही वजह कि ग्रामीणों का भरोसा शासन – प्रशासन की नीतियों पर बढ़ने लगा है और ग्रामीण शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आगे आने लगे हैं। क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों के सरपंच ने इस बारे में बताया कि ग्रामीण अब अपने गांव के विकास सहित स्वंय की खुशहाली की सोच रखकर सरकार की नीतियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। साकेगुड़ा से 12 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर दूर गांवों के लोग पैदल चलकर या फिर सायकल से सुविधा शिविर में पहुंचे हैं। जो यह साबित करता है कि अब तक इस ईलाके में विकास को बाधित करने का मूल कारण ग्रामीणों की समझ में आने लगा है। जिला प्रशासन भी विकास की दिशा में सहभागिता निभाने आतुर इन ग्रामीणों की सहायता हेतु हरसंभव कोशिश कर रही है, ताकि उन्हे आगे बढ़ने के लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त हो सके। उक्त शिविर में चिपुरभटटी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पेगड़ापल्ली और चिन्नागेल्लूर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पेद्दागेल्लूर से आये ग्रामीणों ने बताया कि वे आधार कार्ड बनाने के लिए आये हैं और इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खोलने तथा किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवायेंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

सुविधा शिविर से 7 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण हो रहे हैं लाभान्वित
धुर नक्सली प्रभावित अंदरूनी ईलाके में आयोजित यह सुविधा शिविर बदलाव लाने में सहायक साबित होगा। सुविधा शिविर को योजनाबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है और ग्रामीणों की तादाद बढ़ रही है। इसका संकेत स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में हरेक गांवों में ग्रामीणजन बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए सहभागिता निभायेंगे। उक्त सुविधा शिविर में कोरसागुड़ा, मलेपल्ली, चिपुरभट्टी चिन्नागेलूर, तर्रेम, पुसबाका एवं गगनपल्ली के ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बनाने, बैंक खाता खोलने, किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय करने के लिए पृथक – पृथक काउण्टर बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने रहा है। वहीं ग्रामीणों की सूची तैयार कर सभी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए हैं। सारकेगुड़ा सुविधा शिविर में अब तक 248 आधार कार्ड, 240 आयुष्मान कार्ड और 142 राशन कार्ड बनाए गये हैं। उक्त सुविधा शिविर आगामी दिनों में भी निरंतर संचालित किया जायेगा, ताकि क्षेत्र के अधिकाधिक ग्रामीणजन लाभान्वित हो सकें।

कलेक्टर और एसपी ने तर्रेम में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का निरीक्षण

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने जिले के दूरस्थ उसूर ब्लॉक अन्तर्गत तर्रेम में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का निरीक्षण कर उक्त भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने भवन निर्माण में तकनीकी मापदण्डों और गुणवत्ता का परिपालन सुनिश्चित करने कहा।

सारकेगुड़ा में सुविधा शिविर का जायजा लेकर हरेक ग्रामीण को लाभान्वित करने कहा

कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री कश्यप ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सारकेगुड़ा में सुविधा शिविर का जायजा लिया और आधार कार्ड पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने, बैंक खाता खोलने आदि के बारे में जानकारी ली तथा शिविर में आने वाले हरेक ग्रामीण को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने सुविधा शिविर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने सहित बैंक खाता खोलने के लिए अलग- अलग काउण्टर बनाने कहा और जो ग्रामीणों का आधार कार्ड बन चुका है उनका आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। वहीं राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया भी पूरी करने कहा। इसके साथ ही आधार कार्ड वाले ग्रामीणों का बैंक खाता खोले जाने एवं किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं एसपी श्री कश्यप ने क्षेत्र के पंचायत पद्धाधिकारियों को अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर में लाये जाने कहा। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि आधार कार्ड बनाने पर आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाने, बैंक खाता खोलने, लेम्पस में धान विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन ईत्यादि के लिए सहूलियत होगी। वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होंगे। इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणजन इस सुविधा शिविर में अपने जरूरत के अनुरूप कार्यों को अवश्य करायेें। कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं एसपी श्री कश्यप ने सुविधा शिविर में आवेदन पत्र भरने एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु डयूटी में लगाये गये कर्मचारियों को निर्धारित समय पर काम शुरू करने सहित ग्रामीणों को लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक कश्यप् ने सुकमा जिले के सुविधा शिविर का भी जायजा लिया और सिलगेर के तामो भीमा को नवीन राशन कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर एसडीएम कोंटा बीएस नेताम, सीईओ जनपद पंचायत उसूर एसबी गौतम सहित अन्य मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!