
रायगढ़/संक्रमित व्यक्ति के आसपास के 10 घरों का सर्वे कर रही टीम,सोमवार से एक्टिव सर्विलांस के लिए 773 टीमें लगी…मितानिन-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक हैं टीम में!!
रायगढ़।जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि संक्रमण को रोके जा सके। सोमवार से एक्टिव सर्विलास टीम घर-घर जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही है जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षक और शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य विभाग से मितानिन सहयोग प्रदान कर रहे हैं । सर्वे टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्वे करके रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को दे रही है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग के काम में लगी टीम की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक दीपा सिंह ने बताया: “महिला एवं बाल विकास विभाग की 3409 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पूरे जिले में डोर टू डोर सर्वे का काम किया जा रहा है| जिले में 773 टीम बनाई गई है । प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य विभाग से मितानिन, शिक्षा विभाग से शिक्षक/शिक्षिका एवं हमारे विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। जहॉ पर क्षेत्र बड़ा है वहॉ पर चार से पांच लोग है।‘’
उन्होंने कहा जिस एरिया में संक्रमित मिलेगा वहाँ के आसपास के 10 घरों में टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। वही उस इलाके में रहने वाले परिवारों के सभी सदस्यों की जांच कराई जाएगी। टीम क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देगी। परिवार के गर्भवती महिला, बच्चों और बुजुर्गों की जानकारी के साथ-साथ अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करेंगी।
सर्वे टीम साथ ही साथ कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए सामाजिक व्यवहार करने जैसे मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें ,सैनिटाइजर का उपयोग करने का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लोगों को सर्दी-खांसी सहित किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर मेडिकल से दवाइयां नहीं लेते हुए जांच कराने की समझाइश दी जा रही है।
रिपोर्टर मिल्खा सिंह ज्ञानी की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]