
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न
अम्बिकापुर 14 मार्च 2021/ भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का संभागीय बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता व सरगुजा संभाग प्रभारी राम लखन पैकरा, जिला प्रभारी महेष उरांव व प्रदेष महमंत्री सत्य नारायण सिंह के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। बैठक में जिला तथा मण्डल स्तर पर मोर्चा के गठन तथा सम्पन्न गतिविधीयों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा संभाग जनजाति बहुल क्षेत्र है और यहां समस्याऐं भी बहुत है अतः जनजाति मोर्चा का संगठन जितना मजबूत होगा समाज के साथ साथ भाजपा को भी उसका लाभ मिलेगा। अतः जनजाति मोर्चा को रचनात्मक दृष्टि से कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी रामलखन पैकरा ने कहा कि सरगुजा संभाग के 5 जिलों में मोर्चा के गठन तथा मण्डलों तक विस्तार करने लिए जिले के प्रभारीयों को प्रवास करना होगा। आगे उन्होेंने कहा कि जनजाति समाज की प्रमुख समस्यों को चिन्हाकिंत कर निराकरण करने के लिए पदाधिकारीयों को विषेष जोर देना होगा। इस अवसर पर जनजाति मोर्चा प्रदेष महामंत्री सत्य नारायण सिंह ने बैठक को संबोधित करते हऐ कहा कि जनजाति मोर्चा के अथक परिश्रम से भाजपा की सरकार सत्ता में वापस आयेगी इस लिए जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता अभी से जूट जायें। इस अवसर पर सरगुजा जिला प्रभारी महेष उरांव ने कहा कि प्रत्येक बूथ तक जनजाति मोर्चा का गठन जरूरी है सभी मण्डल प्रभारी जल्द से जल्द गठन का कार्य पूर्ण करें। बैठक को भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ पैकरा व प्रदेष कार्यसमिति सदस्य प्रभात खलखो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेष मंत्री अनुत एक्का ने तथा अभार प्रदर्षन सूरजपुर जिला प्रभारी रामलखन सिंह ने किया। इस अवसर पर सरगुजा मोर्चा जिला अध्यक्ष धनराम नागेष, बलरामपुर अध्यक्ष कमला प्रसाद सिंह, सूरज अध्यक्ष कौषल प्रताप सिंह, कोरिया महामंत्री रामप्रताप सिंह, केवट सागर, सेतराम बडा, दरोगा सिंह, धर्म सिंह, कमलेष टोप्पो, दीपक सिंह, अकिंत तिर्की, तेजबल नाग तथा जगेष्वर पैकरा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]