
राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने ज़िला प्रशासन ने प्रतिनिधियों से की अपील
राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने ज़िला प्रशासन ने प्रतिनिधियों से की अपील
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का राज्य स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 11 मार्च को आयोजित होगा। सम्मेलन में पंचायती राज संस्थाओं को अधिक मजबूत एवं स्वावलंबी बनाए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं उपसरपंचों को सम्मेलन में सम्मिलित होने को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 से प्रारंभ होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल में चिन्हांकित अच्छे कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रत्येक जिलें के लिए आयोजन स्थल में बैठक की अलग-अलग व्यवस्था रखी गयी हैं। उन्होंने ज़िला प्रशासन की ओर से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सम्मेलन में अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को शामिल होने की अपील की हैैं।