छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

बिश्रामपुर क्षेत्र कोयला उत्पादन में निरंतर प्रगति के बाद कोल गुणवत्ता मे 99.20 प्रतिशत बनाने में सफल

बिश्रामपुर क्षेत्र कोयला उत्पादन में निरंतर प्रगति के बाद कोल गुणवत्ता मे 99.20 प्रतिशत बनाने में सफल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

अधिकारियों ने कार्यशाला में शत प्रतिशत कोल गुणवत्ता बनाने पर दिया बल

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/ एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र का उत्पादित गुणवत्ता युक्त कोयला को और गुणवत्ता बनाया जाए, ग्राहकों खराब कोयला न दिया जाए, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहे, हमारी यही प्रतिबद्धता है ।कोयला को हर प्रकार मेंटेन करके रखना है ।ग्राहक की संतुष्टि हमारा उद्देश्य है, इसे सबको मिलकर सहयोग करने की जरूरत है। जो हमारा खरीदार है उसे संतुष्ट रखें।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

उक्त उदगार एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्रीय के प्रशिक्षण संस्थान की सभा कक्ष में गुणवत्ता युक्त कोयला संप्रेषण कार्यशाला का आयोजन में क्षेत्रीय महाप्रबंधक (खनन) के सी साहू ने कही।
कुमदा सहक्षेत्र प्रबंधक वीके गुप्ता ने कहां कि जो खदान के अंदर से उत्पादित कोयला निकालें उसे जांच करें ।खदान के अंदर जो पथरीले बेस है उसे छोड़ कर कोयला निकालें। श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तक बिश्रामपुर क्षेत्र के कोयला से कंजूमर कोई शिकायत न की है न शिकायत आई है।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर आज गुणवत्ता युक्त कोयला संप्रेषण (क्वालिटी कोल डिस्पैच ) गुणवत्ता युक्त कोयला संप्रेषण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे गुणावत्ता बनाये रखने पर संबंधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए कहा कि घोषित ग्रेड के कोयले का डिस्पेच हर हाल में सुनुश्चित किये जाने हेतु हर स्तर पर प्रयास करते रहने पर बल दिया। 100 प्रतिशत ग्रेड कन्फर्मेशन हेतु प्रयत्न करना है । क्षेत्रीय गुणावत्ता प्रबंधक द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष के उपलब्धियों की जानकारी दी
*विश्रामपुर क्षेत्र 99. 20 प्रतिशत गुणवत्ता बनाने में सफल*
*एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र 99.20 टोटल ग्रेड बनाने में सफल हुआ है। बिश्रामपुर क्षेत्र के सभी खदानों के कोयला उत्पादित गुणवत्ता युक्त कोयला पर नजर डाले तो गायत्री खदान 95. 69, रेहर खदान 98.04, कुंदा 100 बलरामपुर 99,2.8, आमगांव 100 प्रतिशत गुणवत्ता बनाए रखने में सफल जो अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस प्रकार बिश्रामपुर क्षेत्र टोटल ग्रेड 99.20 प्रतिशत कोल गुणवत्ता बनाने में सफल रहा है*
*99.20 प्रतिशत गुणवत्ता युक्त कोयला बनाए रखने में योगदान देने वाले तकनीकी निरीक्षक सम्मानित*
गुणवत्ता युक्त कोयला 99 .20 बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तकनीकी निरीक्षक (टी आई) क्रमश: अनूप कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह राजू कुमार विश्वकर्मा, राम साए राजवाड़े, हीरालाल ,ध्रुव कुमार ,गोवर्धन राजवाड़े ,श्रीमती नीति कौर को सम्मानित किया गया।
उपरोक्त वर्कशॉप मे समस्त सहक्षेत्र प्रबंधक, खान प्रबंधक बलरामपुर, बिश्रम्पुर् क्षेत्र, नोडल अधिकारी (डिस्पेच), क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक आरती सैनी, वित्त प्रबंधक आर एस राय क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर अमरेंद्र नारायण वरिष्ठ प्रबंधक सुरेश राम सहित सभी तकानिकी निरीक्षक एवं केमिस्ट, गुणवत्ता एवं विक्रय विभाग के कर्मचारी, त्रिपक्षीय सेम्पलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, कोयला क्रेता प्रतिनिधि उपस्थित हो कर वर्जशॉप को सफल बनाने में आपना योगदान दिया ।
सभी तकनिकी निरीक्षक को मुख्य अतिथि के हाथों माल्यर्पण कर सम्मानित किया गया एवं गुणावत्ता युक्त कोयला डिस्पेच हेतु और सजग व सचेत रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के कोयला प्रयोगशाला नेशनल नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड ऑफ लेबोरेटरी से प्रमाणित है जो वर्ष 2004 तक के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यहां यह भी बता दें कि विश्रामपुर क्षेत्र लंबे समय से अंतिम सांसे ले रहा था परंतु अब परिस्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है। क्षेत्र से कोयला प्रतिदिन 6050 टन कोयला का उत्पादन कर रहा है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!