
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
CG CRIME NEWS : बेटे ने चाकू से रेत दिया मां का गला, चरित्र पर करता था संदेह
कोरबा। CG CRIME NEWS : नशे में धुत बेटा घर पहुंचा ताे मां पर चरित्र शंका व शराब के लिए पैसे नहीं देने पर विवाद करने लगा। पड़ाेसी हर दिन की तरह मां-बेटा का झगड़ा समझते रहे, जबकि बेटे ने चाकू से मां का गला रेत दिया। पुलिस ने आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया।
वारदात सिटी काेतवाली अंतर्गत शहर के राताखार बस्ती में हुई, जहां निवासरत मनाेज उर्फ पिंटू उरांव (20) आदतन नशेड़ी है। जाे अपनी मां मीरा उरांव (45) के चरित्र पर संदेह करता था। मीरा बाई काे भी शराब पीने की लत थी। मां-बेटे में आए दिन झगड़ा हाेता था।
गुरुवार रात पिंटू नशे में घर पहुंचा। उसने मां से शराब पीने पैसा मांगा। मां ने मा किया ताे विवाद हाेने लगा। तब गुस्से में पिंटू ने घर के रसाेई में रखा चाकू काटने का चाकू उठाकर पीछे से मां का गला रेत दिया।