कोरोना संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण हेतु जागरूकता को लेकर जागरूकता रथ रवाना
अपर समाहर्ता एवं एसडीएम महुआडांड़ ने हरी झंडी दिखा कर किया जागरूकता रथ को रवाना
अजय सिन्हा /ब्यूरो चीफ/ झारखंड /लातेहार :- कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से अनुमंडल परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया।जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता अलोक शिकारी कच्छप एवं एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।जागरूकता रथ को रवाना करते हुए अपर समाहर्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है l साथ ही लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार की जानकारी देना तथा उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है l उन्होंने लोगों से अपील किया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लें l उन्होंने कहा लोग मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन करें साथ ही अपने हाथों को नियमित रुप से साबुन, हैंडवाश या सैनीटाईजर से धोयें l एसडीएम महुआडांड नीत निखिल सुरिन ने कहा कि जागरूकता रथ प्रखंड के गांव-गांव जाकर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु कोरोना अनुरूप व्यवहार को अपनाने तथा कोरोना का टीका लेने के लिए जागरूक करेगा l इस मौके पर बीडीओ टूडू दिलीप एवं कई कर्मी मौजूद थे।