
चौकी प्रभारी के द्वारा न्यू एक्शन मोड़ में दो युवकों की पिटाई करते सोशल मीडिया में हुई वायरल…….
चौकी प्रभारी के द्वारा न्यू एक्शन मोड़ में दो युवकों की पिटाई करते सोशल मीडिया में हुई वायरल…
बलरामपुर// ब्यूरो रिपोर्ट// अनिल यादव :- पूरा मामला बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर विकासखंड से है दिनांक 07/05/2023 को वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान के द्वारा सिविल ड्रेस में ग्राम पलगी निवासी एक पण्डो लड़के और एक यादव समाज के लड़के दो लोगों के साथ सारे आम भीड़ में वाड्रफनगर राजीव गांधी चौक में दबंग स्टाइल में चारों तरफ घुमाकर कालर पकड़ कर अमानवीय तरीके से लात घुसा झापड़ से इतना मारपीट किया गया है कि नाक कान से खून निकल आया था। बताया जा रहा है कि एक युवक दवाई लेने मेडिकल में गया था तथा दूसरा युवक रोड किनारे बाइक लेकर के खड़ा था चौकी प्रभारी कार से पहुंचे और हार्न बजाए जिससे युवक ने बाइक हटाने का कोशिश की लेकिन बाइक चालू नहीं हो रही थी जिससे चौकी प्रभारी अपने कार से उतरे और पिटाई चालू कर दिए। इस घटना को लेकर क्षेत्र के आम जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि अगर युवक गलत थे तो उन लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए इस तरह की मारपीट और गाली गलौज अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के द्वारा किया जाना बहुत ही निंदनीय है जो कानून के संरक्षक हैं उनकी अगर जनता के बीच हाल इस प्रकार हो तो जनता के हित में क्या कर सकते।