
ग्राम तेतलखुटी में झरिया साहू समाज का अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
ग्राम तेतलखुटी में झरिया साहू समाज का अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
गरियाबंद-मैनपुर आज ग्राम तेतलखुटी में झरिया साहू समाज चारगढ़ का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा एवं आराध्य देवी देवताओं के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही भक्त माता कर्मा एवं इष्ट देव का आरती वंदन के साथ आज का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।जिसमें विगत दिन खरियार अंचल के ग्राम फुरसूंड में आयोजित महासभा में साहू समाज का नियमावली संशोधन एवं नवीन पदाधिकारियों का गठन किया गया है। ततसंबंध में आज पुनः चारगढ़ के समाज द्वारा नियमावली को अंतिम रूप दिया गया। तथा नवनिर्वाचित सदस्यों को अभिनन्दन के साथ सम्मान किया गया।कार्यक्रम का आयोजन नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमान कीर्तन राम साहू जी के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम को सर्वप्रथम कांदाडोंगर अंचल के सभापति श्री देवशरण साहू जी के द्वारा स्वागत भाषण के साथ प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू जी एवं,पूर्व कुलपति श्री गौरचन्द्र साहू ,जी के द्वारा सम्बोधित करते हुए समाज हित मे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही श्री झुमुकलाल साहू,पद्मनाभ साहू ,हृषिमणि साहू,क्षमानिधि साहू,लिँगराज साहू ,लखन साहू ,सभापति श्री टिकेराम साहू,खगेश्वर साहू,बिरंची साहू, जम्बुलल साहू,दिबाचन्द्र साहू एवं गोविंद साहू आदि ने संबोधित करते हुए समाज हित मे अनेक निर्णय लिया गया। सम्पादक का कार्य श्री सचेन्द्र साहू एवं श्री शोभा राम साहू ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री निलाधर साहू, सफेद राम साहू,तुलसी राम साहू , गला मंनीसाहू, भूतेश्वर साहू, शशिधर साहू, लंबोदर साहू, नीलांबर साहू , वासुदेव साहू, अक्षय साहू ,कुर्ती बास साहू, राधेश्याम साहू, कुंज बिहारी साहू, कुलदीप साहू, जयनन्द साहू, सुग्रीव साहू, शेखर चंद साहू, मूलचंद साहू, सूजन राम साहू, खेमाराम साहू, मकरध्वज साहू, माणिक चंद साहू, किशन साहू,नारी शक्ति से श्रीमती डिग्री साहू,प्रमिला साहू,देवकी साहू,नजुला साहू युवा शक्ति से श्री देवानंद साहू, युधिष्ठिर साहू, भूवेद्र साहू ,प्रदीप साहू, विग्नेश्वर साहू ,धनेश्वर साहू सुरेश कुमार ,खितिधर, अनिल कुमार गौतम बाबूलाल,, झुमुक लाल, पूरन साहू मेसकुमार,सोहन लाल, खिलावन साहू ,अरुण साहू देवनाथ साहू आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कांदाडोंगर अंचल के संपादक श्री टेकाराम साहू जी के द्वारा किया गया तथा आभार प्रगट केंद्रीय सदस्य श्री शशिधर साहू जी के द्वारा किया गया ।इस तरह आज का अभिनंदन समारोह बहुत ही सादगी सौहार्द एकता एवं सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुआ।