
अम्बिकापुर 14 मई 2021कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने शुक्रवार को डाटा सेंटर स्थित सेंट्रलाइज मॉनीटिरिंग सिस्टम का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कोविड वार्ड की व्यवस्था और मरीजो की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों से जायजा लिया। इस दौरान कुछ सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे । इस पर कलेक्टर ने कहा कि नही चल रहे कैमरों को ठीक कराएं । सभी सीसीटीवी कैमरे विधिवत चलते रहना चाहिए। उन्होंने इस दौरान कोविड वार्ड के वार्ड बॉय से फोन पर कुछ मरीजो से बात कराने कहा। कलेक्टर ने मरीजो से वार्ड में साफ सफाई, डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, भोजन, पानी, दवाई आदि की उपलब्धता के साथ ही उनका हाल .चाल पूछा। मरीजो ने बताया कि साफ. सफाई अच्छी है और समय पर नाश्ता-भोजन मिल जाता है। कर्मचारी भी वार्ड में रहते हैं।
कलेक्टर ने सेंटर में संधारित होम डिलिवरी बुकिंग पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निगम अंतर्गत क्षेत्रो में किराना सामग्री की होंम डिलिवरी की बुकिंग की नियमित निगरानी करें । फोन पर होंम डिलीवरी के लिए आने वाले कॉल्स मिस न हो।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।