
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के उड़गि ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम धरसोधी में मनरेगा के तहत कुआं खोद रहे में तीन मजदूरों की मौत की खबर सुनकर अंबिकापुर विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे थे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की एवं अनुदान देने की घोषणा की। वापसी के दौरान जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का हेलीकॉप्टर लैंड किया उसी दौरान कांच में एयर आ गया जिससे हेलीकॉप्टर रायपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका। जिससे स्वास्थ्य मंत्री को रेलवे से रायपुर के लिए रवाना होना पड़ेगा।
आवश्यक सूचना
हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने से पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी एस सिंह देव जी सुरक्षित हैं।
कूप निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर धलसेड़ी (सूरजपुर) सड़क मार्ग से होकर अम्बिकापुर वापस आ रहे हैं।
राकेश गुप्ता,अध्यक्ष – जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा