
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर/नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ जय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीराम प्रधान पिता भरतलाल जाति कोल्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करतमा पुलिस थाना जयनगर में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी इंद्र कुमार साहू पिता बंशलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 बजरंग चौक खैरा (लगरा) पंथी थाना सीपत तहसील व जिला बिलासपुर ने कृषि उत्पाद व अन्य ब्यवसाय के में नौकरी लगाने के लिए नगद 190000रू0 लेकर धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने आवेदन में आप बीती का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मै श्रीराम प्रधान पिता भरतलाल जाति कोल्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम करतमा थाना जयनगर जिला सूरजपुर छ0ग0 का निवासी हॅू। आरोपी ने समाचार पत्र में विज्ञापन छपवाया समाचार पत्र में दिए गये विज्ञापन के आधार पर मैं मोबाईल से सम्पर्क किया जिस पर आरोपी मेरे घर करतमा दिनांक 30.09.2018 को आया और अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हुए बताया कि रेश्मी पाण्डेय के साथ एफ सी डी एल ई डी यू सी ओ एम एल एल पी नामक कम्पनी खोला हूं जिसका शाखा अम्बिकापुर में है। जिसमें जैविक खेती, बिमा सेक्टर, शिक्षा सेक्टर, ईफार्मा सेक्टर, तथा ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया हैऔर मुझे अपने कम्पनी में काम करने के लिए नियुक्त भी किया और मासिक 12000रू0 बेतन के रूप में 3 माह तक वेतन दिया जिस कारण मैं उस पर भरोषा किया और उसके द्वारा बिजनेश बढ़ाने के नाम से कृषि उत्पाद सेक्टर में बायोफिड प्रोडक्ट दवा खरीदी हेतु मुझसे पूंजी कम पड रहा है कहते हुए कुछ पैसों का इन्तेजाम कर कुछ दिनों के लिए मदत करने के लिए बोला तब मैं अपने रिश्तेदारें से उधारी लेकर 16.फरवरी2019 को नगद 150000रू0 दिया तथा सिलफिली ग्रामीण बैक से 40000रू0 आरटीजीएस दिनांक 15.04.2019 कोउसकेखातानम्बर77062602741 में जमा किया जिसका यूटीआर नम्बर 19105870442 है। आरोपी ने मुझसे उक्त पैसा लेने के बाद न ही मुझे वेतन दिया और ही किसी प्रकार के उत्पाद दिया उससे पैसा वापसी के लिए कहने पर आज दूंगा कल दूंगा कहते हुए टाल मटोल करता रहा और दिनांक 10दिसंबर 2019 को रकम वापसी करार लेख कर बोला कि दिनांक 30/04/2020 तक ब्याज सहीत 280000रू0 मुझे वापस देगा किंतु 30/04/2020 के बाद से मेरा फोन उठाना बंद कर दिया और उसके घर जाने पर अपने घर में भी नही मिलता है जयनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 कायम कर विवेचना कर रही है ।
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर – पचीरा टोल प्लाजा पर कार्यरत कामगारों की छटनी से बीफरा जिला असंगठित कामगार कांग्रेश आन्दोलन की दी चेतावनी ।
इस संबंध मेंअसंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी टोल नाके पर 15 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण देश मे लाखों कामगार जो टोल पर कार्य करते थे उनकी छटनी की जा रही है जिसके कारण टोल पर काम करने वालों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है इस लिए जिले में स्थित पचिरा टोल नाके में भी फास्टैग अनिवार्य करने के कारण जो कामगार छटनी किये जा रहे हैं.उनको कार्य से न हटाने के लिए पचिरा टोल के प्रबंधक नीरज कुमार से मुलाकात कर उन्हें वहां कार्यरत कामगारों को यथावत रखने को कहा गया है साथ ही चेतावनी भी यह दी गई है कि यदि कामगारों को कार्य से हटाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा फास्टैग का विरोध कर टोल नाके पर विरोध प्रदर्शन करेगी । इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कोरोना काल मे मोदी सरकार द्वारा बगैर किसी पूर्व सूचना के लॉक डाउन करने के कारण लाखो मजदूर बेरोजगार हो गये है और उसके बाद भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उधोगपतियो को लाभ पहुंचाने के लिऐ लगातार कानून और नियम बनाया जा रहा है वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र देश की जनता को एवं युवा बेरोजगारों को प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी और अभी उन्हें वे घोषणा पूरा करना चाहिये न की मजदूरों को इस तरह बेरोजगार किया जाना चाहिए यह उनके घोषणा के विपरीत कार्य है । मजदूर देश की रीढ़ हैं उनके साथ अन्याय कांग्रेस पार्टी कभी बर्दास्त नही करेगी ।इस दौरान टोल प्रबंधन से चर्चा के दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष व्ही. के जायसवाल ,जिला संयोजक रियाज अहमद खान ,बिश्रामपुर शहर अध्यक्ष प्रभाकर स्वाईन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रदेश खबर रिपोर्टर बिश्रामपुर -जिला स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता में डीएवी विश्रामपुर विद्यालय ने शानदार उपलब्धि हासिल की है इस उपलब्धि से छात्रों में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार गत 23 फरवरी को राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक डीके तिवारी के मार्गदर्शन में कक्षा 9वी कि फरहान हैदर ,शालिनी तिवारी, आयुष कुमार तथा कक्षा दसवीं की संस्कार केसरवानी, श्वेता लीना सारंगी, अपराजिता चौधरी, निवेदिता विनोद, प्रभा प्रीत सिंह बग्गा, खुशबू सिंह ,तनूज दवांडे, व साग्निक पाल ने जिला स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता उत्तीर्ण कर लिया है इसमें विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने जोनल स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल किया है ।विद्यालय के प्राचार्य व ए आर ओ – आई श्री आरजे के रेड्डी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से आप लोग अच्छे अब तक करते आते ही हैं। विज्ञान के क्षेत्र में भी आप लोगों का कड़े लगन एवं मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने का यह शूभ संकेत है । आत्मविश्वास के सहारे किसी भी मंजिल को प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। श्री रेड्डी ने मेहनती विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट बिश्रामपुर – आज अखंड रामायण विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चारण पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया
उल्लेखनीय है कि कल केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका ने नगर के प्राचीनतम गौरी शंकर मंदिर में पहुंचकर अखंड रामायण कार्यक्रम का शुभारंभ किया था इस अवसर लोगो को संबोधित करते हुए कहा था कि श्री राम प्रभु की पूरे विश्व में धूम मची हुई है ।आप सभी भी इस धूम और धुन के रस में डूब जाइए ।
केंद्रीय मंत्री ने प्राचीनतम गौरी शंकर मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात भगवान श्री राम की राम दरबार , गोस्वामी तुलसीदास जी काराम चरित्र मानस एवं वाल्मीकि कृत रामायण की पवित्र पुस्तकों की विधिवत पूजा अर्चना की थी पंडित राम कृष्णा पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाएं ।केंद्रीय मंत्री रामायण मंडली के सदस्यों को रोली का तिलक लगाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि आज पूरा विश्व में भगवान श्री राम सीता की भजन पूजन कर अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में जुटा हुआ है और आप सब अपने अपने क्षेत्र में भगवान श्री राम की गुणों को भजन के माध्यम से घर घर लोकप्रिय बना रहे हैं। पूरे क्षेत्र में प्रभु श्री राम भक्ति का वातावरण बना रहे हैं इसके लिए हम सब आप भजन मंडली सदस्यों को धन्यवाद देते हैं आज अखंड कायक्रम आयोजन का धूमधाम से पूर्णाहुति का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के कुलवंत सिंह सहित निर्दलीय पार्षद जयप्रकाश यादव, संजीत यादव, बालाजी यादव, धर्मेंद्र सिंह, अंशुल सिंह बजेठा ,अनुप सिन्हा, श्यामा पांडे ,गीता घोषाल, ज्योति सिंह ,इंजीनियर विनय सिंह, राघवेंद्र दुबे ,रामानंद जायसवाल, राज किशोर चौधरी ,सतीश तिवारी मनिंदर सिंह बग्गा ,रामा शंकर पांडे दीपक दुबे दीपेंद्र सिंह, महेश गुप्ता, दीनानाथ यादव , दुर्गा गुप्ता ,पिंटू यादव ,सुबोध सिंह, बालाजी यादव ,प्रवीण सिंह जलोटा, रमेश सिंह, प्रेम जीत सिंह शंकर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
प्रदेश खबर रिपोर्टर विश्रामपुर – कल 21फरवरी को एक किशोरी जो कि अपने बहन के घर कटघोरा जिला कोरबा से ग्राम सुंदरगंज पुलिस चौकी लटोरी के लिए बस से निकली थी जो रात करीब 8बजे भटक कर विश्रामपुर बस स्टैंड मे मिलने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर उपनिरीक्षक सुभाष कुजुर द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराए अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए किशोरी को उसके गृहग्राम सुंदरगंज पहुंचाने के निर्देश देने पर तत्काल थाना प्रभारी बिश्रामपुर उप निरीक्षक सुभाष कुजुर एवं थाना स्टाफ द्वारा किशोरी को उसके घर ग्राम सुंदरगंज पहुंचा कर किशोरी के माता- उर्मिला अगरिया पिता रामनरेश अगरिया निवासी सुंदरगंज को सुपुर्द किया गया है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]