गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म महा गोष्टी का हुआ आयोजन।

रायपुर-: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अलेख महिमा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
    सत्य सनातन धर्म महा गोष्टी का हुआ आयोजन।

    भूपेंद्र कुमार साहू रायपुर-: भनपुरी दुर्गा मंदिर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म की महा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

    बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म के साधु संत एवं अलेख महिमा सत्य सनातन धर्म के अनुयाई बड़ी संख्या में शामिल हुए, उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम के मुख्य प्रेरणा स्त्रोत अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र कांडसर आश्रम के श्रीमत उदयनाथ बाबा एवं सलाहकार श्रीमत सहदेव बाबा अलेख महिमा भक्त समाज रायपुर के रहे।

    बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा विचार मंथन करके सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया-:

    (01) छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में मठ मंदिर आश्रम से आए साधु संतों एवं भक्तों का परिचय कराया गया।
    (02) छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म संगठन का गठन करने हेतु चर्चा की गई ।
    (03) संगठन में छत्तीसगढ़ के अलेख महिमा धर्म के साधु संत एवं उनके अनुयायियों को समान रूप से समान महत्व सह पद व जिम्मेदारी निर्वहन के अधिकार पर चर्चा की गई।

    (05) छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म संगठन का स्वरूप , रुपरेखा का स्वरूप निर्धारण को लेकर चर्चा की गई।

    (04) छत्तीसगढ़ में सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म की स्थापना एवं संगठन का विधिवत पंजीयन कराने चर्चा की गई।

    (07) छत्तीसगढ़ में सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म का छत्तीसगढ़ में सघन ब्यापक प्रचार प्रसार करने चर्चा की गई।

    (06)सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म के महत्व को हिंदी में अनुवाद करके जन-जन तक संदेश को पहुंचाने चर्चा की गई।

    mantr
    96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

    (08) छत्तीसगढ़ प्रांतीय संगठन के पश्चात अन्य विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।

    चर्चा परिचर्चा के पश्चात सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया-:

    (01) उपरोक्त बिंदुओं पर उपस्थित साधु संतों एवं उनके अनुयायियों कि उपस्थिति में सर्व सम्मति से सहमति व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय संगठन बनाने हेतु तन मन धन से सहयोग करने हेतु ध्वनि मत से स्वीकार किया गया।

    (02) संगठन निर्माण हेतु रुपरेखा स्वरूप तैयार करने हेतु प्रमुख बुद्धी जीवी लोगों को शामिल किया जायेगा जिससे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिनिधि के रूप में साधू संतो एवं भक्तों को संगठन में शामिल किया जायेगा।

    सर्व सम्मति से साधु संतों एवं भक्तों को मनोनीत किया गया:-

    01.प्रांतीय अध्यक्ष-उदयनाथ बाबा(अनंत महिमा शक्ति सागर गो सेवा केंद्र कांडसर गरियाबंद)
    02.उपाध्यक्ष-कुंजन दास बाबा(सरायपाली महासमुंद)
    03.उपाध्यक्ष-जगदीश भक्त (रायपुर)
    04.उपाध्यक्ष-बैद्यराज भक्त ( सगड़ा गरियाबंद)
    05.उपाध्यक्ष-गगन बिहारी बाबा (रायपुर)
    06.संरक्षक-निरंजन दास बाबा (बसना महासमुंद)
    07.संयोजक-सौभाग्यचंदन बाबा(जगदलपुर)
    08.कोषाध्यक्ष-योगेंन्द्र बाबा (बसना महासमुंद)
    09.संगठन महामंत्री-राजकुमार बाबा (बागबाहरा महासमुंद)
    10.सचिव/लेखापाल-डिंगर भक्त (रायपुर)
    11.प्रचार प्रसार सक्रिय सदस्य-रमेश दास (बसना महासमुंद)
    12.सदस्य-रविंन्द्र दास
    13.सदस्य- मनात्मक बाबा (धौराकोट आश्रम गरियाबंद)
    14.सदस्य-दयानंद बाबा
    15.सदस्य-सनातन बाबा
    16.मुख्य सलाहकार-हरदास बाबा
    17.जनक भक्त (रायपुर)
    18.रविचंद भक्त
    19.चक्रधर भक्त
    20.गणेश भक्त(रायपुर)
    21.गिरधारी भक्त(रायपुर)
    22.ललित भक्त(धौराकोट गरियाबंद)
    23.जगदीश भक्त(ढोड़रा गरियाबंद)

    Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!