छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर : केन्द्र व राज्य के समन्वय से विकास संभव – श्रीमती रेणुका सिंह

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर

सरगुजा सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक हुई आयोजित 

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

केन्द्र व राज्य के समन्वय से विकास संभव – श्रीमती रेणुका सिंह
सूरजपुर/27 फरवरी 2021/केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति  (दिषा) की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में श्रीमती रेणुका सिंह ने बताया कि दिषा समिति केन्द्र एवं राज्य में विकास करने संबंधी महत्वपूर्ण समिति है। केन्द्र पोषित बहुत सारी योजनाओं का धरातल पर अच्छा कार्य हो एवं सभी कार्य समय पर पूर्ण हो इसे ध्यान में रखकर कार्य करने अधिकारियों को निर्देष दिये है। उन्होंने  कहा कि केन्द्र, राज्य, प्रषासन एवं प्रतिनिधियों के बीच अच्छा समन्वय स्थापित कर सभी क्षे़त्रों में विकास संभव है। बैठक में संसदीय सचिव  पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर  रणबीर शर्मा, वनमण्डलाधिकारी  डी. आर. साहू ,जिला पंचायत  आकाष छिकारा, मंत्री प्रतिनिधि, समिति के सदस्य एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में श्रीमति सिंह ने एजेंड़ेवार चर्चा की जिसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय योजना (षहरी), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिषन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेजजल मिषन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन मिषन, डिजिटल इंडिया भू- अभिलेख कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्याम प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिषन, राष्ट्रीय हेरिटेज सिटी विकास, अटल मिषन फाॅर रिजूवेनेषन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेषन, स्र्माट सिटी मिषन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, सर्व षिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, एलपीजी कनेक्षन बीपीएल परिवार, प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, पब्लिक इंटरनेट प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य सेवा, दूरसंचार रेलवे राजमार्ग, जलमार्ग खनन आदि जैसे कार्यक्रमों से संबंधित अवसंरचना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, संसाधनों का गैर-विपनीय केन्द्रीय पूल योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमाण्ड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधित बिन्दुओं पर चर्चाए की गई।

मंत्री श्रीमति रेणुका सिंह ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली जिस पर मनरेगा पीओ ने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्य के स्वीकृत कार्य, पूर्ण, प्रगितिरत कार्य की जानकारी दी। उन्होंने समिति के सदस्यों से समस्याओं को सुनकर सुझाव आमंत्रित किया और कहा कि जहां मनरेगा अंतर्गत कार्य की जरूरत है वहां कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने कहा। कोरोना खत्म नहीं हुआ है स्थानीय लोग काम के लिए बाहर जा रहे है पलायन रोकने के लिए कार्य करने कहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

श्रीमती सिंह ने मनरेगा अंतर्गत संचालित होने वाले राज्य की महत्वपूर्ण योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के प्रगति की भी जानकारी ली। जिसमें गौठान संचालन के सतत् निगरानी के निर्देष दिये हैं। वन अधिकार पत्र हितग्राहियों को कितने वन अधिकार पत्र प्रदाय किये गये हैं, तथा पात्र हितग्राही इस जमीन का उपयोग किस प्रकार से कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। जिसमें समय-समय पर कृषि अधिकारियों को फसलों की जानकारी हितग्राहियों को देने के साथ सभी मौसमी फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होेंनें स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यो की जानकारी ली तथा स्वच्छता के लिए निरंतर अच्छा कार्य करने कहा। सूरजपुर के नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ रखने के उद्देष्य से कार्य करना है। उन्होनें स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समुदायिक शौचालय के रखरखाव को विषेष ध्यान देने की आवष्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक शौचालय में नल कनेक्षन की पर्याप्त व्यवस्था हो। जहाॅ पानी नहीं है वहाॅ उचित व्यवस्था के निर्देष दिये हैं।  उन्होंने दिब्यांगनों के लिए विषेष सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिषन योजना के अंतर्गत संचालित एवं प्रगतिरत् कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि जल जीवन मिषन पर प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाना है, जिससे जिले के प्रत्येक घरो में पानी उपलब्ध कराया जा सके।  

प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना पर चर्चा करते हुए श्रीमती सिंह ने बताया कि हितग्राहियों को अच्छे गुणवत्तायुक्त मकानों में रहने को मिले ऐसी शासन की मंषा है, जिसे पूर्ण करने का दायित्व ग्राम सरपंच, सचिव का है, इसके लिए उन्होनें जवाबदेही और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने कहा है। उन्होंने ओड़गी से बिहारपुर के निर्माणधीन कार्यों की जानकारी ली तथा सड़क गुणवत्तायुक्त निर्माण करने कहा क्योंकि देष के विकास एवं जनता की सुविधा के लिए रोड आवष्यक है।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए श्रीमती रेणुका सिंह ने जिले में कोरोना के अबतक पाये गये पाॅजिटिव मरीजों की जानकारी ली। जिसपर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह ने कोविड-19 एंव वेक्सीनेषन की जिले में वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। इसके साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में सुरक्षा मानकों के साथ कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम करने कहा क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है निरंतर सावधान रहते हुए निगरानी रखने कहाउन्होनें कोविड-19 के कार्य को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी को समन्वय के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है,। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए पूरे स्वास्थ्य अमला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!