
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
टैंकर धमाके में बुरी तरह जख्मी पांच लोगों ने एक ही दिन में दम तोड़ा, मृतक संख्या सात पर पहुंची
मप्र : टैंकर धमाके में बुरी तरह जख्मी पांच लोगों ने एक ही दिन में दम तोड़ा, मृतक संख्या सात पर पहुंची
इंदौर (मप्र), 29 अक्टूबर/ मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ईंधन का टैंकर पलटने के बाद इसमें हुए भीषण धमाके में बुरी तरह घायल पांच लोगों ने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर सात पर पहुंच गई है।.
इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पलटे टैंकर में विस्फोट में बुरी तरह घायल अनिल (25), कान्या (35), मुनीम (20), नत्थू (40) और हीरालाल (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई।.