
संत कवि स्व. श्री भीमभोई जयंती नूतन महिमा आश्रम कडलीमुंडा डोंगरीगुड़ा में मनाया गया।
संत कवि स्व. श्री भीमभोई जयंती नूतन महिमा आश्रम कडलीमुंडा डोंगरीगुड़ा में मनाया गया।
खिरसिन्दुर नागेश की रिपोर्ट/गरियाबंद/ विकासखंड देवोंभोग के कदलीमुडा डोंगरीगुड़ा नूतन महिमा आश्रम में वैशाख पूर्णिमा को भीमभोई के 174 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम ब्रह्म मुहूर्त में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर विश्व की शांति हेतु मंगल कामना कर श्रीमद् उदय नाथ बाबा के नेतृत्व में संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम में भजन मंडली नवरंगपुर कालाहांडी गरियाबंद द्वारा सुंदर रूप से भक्तों एवं श्रद्धालुओं जनों के मनमोहक भजन प्रस्तुत कर सुनाया गया तत्पश्चात भीम भाई की मूर्ति पर पुष्प एवं हार समर्पण किया गया। इस कार्यक्रम में भागीरथी मांझी दिनेश नागेश भाजपा मंडल गोरा पदर वेदराज भक्त समाज बड़भाई, दिगंबर भक्त समाज सभापति ,मरुधर भक्त नित्यानंद भक्त ,जगदीश भक्त, केसरी खरसेल ,गौरी शंकर कश्यप विश्व हिंदू परिषद महामंत्री गरियाबंद , एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु एव भक्त प्रेमी उपस्थित रहे ।