
कार्यालय से नदारद रहते है पटवारी, ग्रामीणों को लगाने पड़ते हैं कई चक्कर
विगत दिनों पहले पटवारी का ड्यूटी पर कार्यालय में नशे की हालत की वीडियो हो चुकी है वायरल
सूरजपुर/एक ओर जहां राज्य सरकार ने अभी वर्तमान में गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम में काम करते हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि आम जनता को किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो उनका काम तय समय में होना चाहिए। संसदीय सचिव व भटगांव विधायक के गृह ग्राम पटवारी के अडिय़ल रवैए और मनमानी से परेशान है। हल्का नंबर 31 के पटवारी विजय भगत पदस्थ है और इसमें बतरा और राई पंचायत आते है पटवारी कार्यालय बतरा फुटबॉल ग्राउंड के सामने में स्थित है और जब से पदस्थ है यहां के ग्रामीण काफी परेशान है। कारण है जब भी कोई काम लेकर जाते है तो पटवारी नदारद रहते है जिससे सरकारी काम जो कि शासन द्वारा निर्धारित है तय समय में नही हो पा रहा है जिससे आम लोगों को शासन का लाभ नही मिल पा रहा है।
*इन कामों के लिए जाना पड़ता है पटवारी के पास*
बच्चों को स्कूलों में आय-जाति की जरुरत पड़ती है, किसानों को पर्चा अलग करना है, फौती उतारना और भी कई प्रकार के काम होते है जो कि पटवारी के कार्यालय में ना होने से काम नही हो पा रहा है। पटवारी कार्यालय हमेशा बंद मिलता है। मजे की बात यह है कि पटवारी को कार्यालय से 100 मीटर दूर भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े का घर है, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। इन सब परेशानी को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने मिलकर उक्त पटवारी को किसी दूसरे जगह स्थनांतरण करने की मांग की है।
*पूर्व में हो चुकी है इस पटवारी की नशे की हालत में वीडियो वायरल*
ज्ञात हो कि विगत दिनों पहले पटवारी विजय भगत नशे की हालत में चूर थे, और उनका नशे की हालत वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और आला अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं करने से पटवारी का हौसला बुलंद है जिसका नतीजा आज भी देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने स्थानांतरण कर दूसरे पटवारी की पदस्थापना मांग की है ताकि आम लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
प्रतीक जायसवाल, तहसीलदार भैयाथान- आप के माध्यम से जानकारी मिल रही है मैं पता करता हूं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]