
अम्बिकापुर में भव्य तिरंगा यात्रा, सैन्य शौर्य को समर्पित देशभक्ति रैली
अम्बिकापुर के मेड्राकला में सैन्य शौर्य के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, जिसमें विधायकों और जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। रैली में देशभक्ति नारों से गूंज उठा वातावरण।
सैन्य शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा: देशभक्ति के रंग में रंगा मेड्राकला
अम्बिकापुर, 17 मई 2025।मेड्राकला में आज सैन्य शौर्य को सम्मान देने हेतु एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का उद्देश्य वीर सैनिकों के अद्वितीय शौर्य को नमन करते हुए जनमानस में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना था।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लूण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, डीडीसी श्रीमती पायल तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि एवं भारत सिंह सिसोदिया, कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, तथा जनपद सीईओ राजेश सेंगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
देशभक्ति से गूंजा मेड्राकला
रैली के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। इस आयोजन ने न केवल वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रसेवा और देशप्रेम के प्रति प्रेरित भी किया।