
प्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा का हुआ देव स्नान
महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना गजपति राजा से अलंकृत
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – प्रभु जगन्नाथ जी ,भाई बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी का आज देव स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना की गई ।
गजपति राजा से अलंकृत क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना स्पात्निक श्रीमती आभा सक्सेना के साथ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य देव स्नान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी एवं वाहन सुभद्रा जी को कराया।
आज उत्कल समाज द्वारा निर्मित भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी देव स्नान कार्यक्रम में हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पंडित सुशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में घरीघंट, झाल मजीरा ,मादर थाप के बीच गजपति राजा से अलंकृत एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने प्रभु जगन्नाथ जी बड़े भाई बलराम जी एवं बहन सुभद्रा जी का देव स्नान करा कर विधिवत पूजा अर्चना की ,साथ ही लक्ष्मी प्रतिमूर्ति झाड़ू की पूजा कर प्रभु जगन्नाथ जी का पथ मार्ग को साफ किया। देव स्नान धार्मिक अनुष्ठान में शिवानी महिला मंडल समिति की अध्यक्षा एवं महाप्रबंधक की धर्मपत्नी आभा सक्सेना सहित दीप्ति स्वाई, छंदा श्री, गीता स्वाई, ममता सेठी, आशा पात्रो, प्रभासिनी नायक सुलता त्रिपाठी ,वर्षा नाहक ,संगीता पंडा, मालती कश्यप, सुगाती साहू, लिली साहू, संगीता साहू, राजकिशोर चौधरी, राजेश यादव, रामानंद जयसवाल ,अनुपम फिलीप, भगवान मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप त्रिपाठी ,सीती कांत स्वाई , अशोक अग्रवाल,अशोक स्वाई, सुदर्शन सेठी आदि भक्तों ने देव स्नान कराकर स्नान स्थल से विश्राम स्थल तक जगन्नाथ प्रभु,बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा को विधिवत पहुंचाया।
पंडित सुशांत मिश्र इस संबंध में नवभारत को बताया की जगन्नाथ प्रभु, सुभद्रा बहन एवं भाई बलभद्र तीनों को 7-7 कलश से देव स्नान कराया गया। जिससे पौराणिक कथा के तहत आज से इन तीनों को अधिक स्नान करने से ये बीमार पड़ गए है।आगामी 19 जून तक चिकित्सकीय उपचार होगा तथा 20 जून को रथ यात्रा के माध्यम से अपनी मौसी अर्धांसिनी के घर(आरटीआई) स्थित विद्या दायिनी सरस्वती मंदिर प्रस्थान करेंगे तथा 28 जून को स्वस्थ होकर पुणे अपने घर जगन्नाथ मंदिर वापस लौटेंगे।
भक्तों के लिए दिलीप चंद अशोक अग्रवाल ने दी वाटर कूलर
चिलचिलाती धूप में मंदिर में पधारे भक्तों के लिए नगर के व्यवसायी दिलीप चंद अशोक अग्रवाल ने वाटर कूलर की व्यवस्था की