
विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हुआ संपन्न
विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हुआ संपन्न
विद्यार्थियों का 18 जुलाई के बजाय 26 जुलाई को बनेगा जाति प्रमाण पत्र
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर/विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश महोत्सव का आयोजन माध्यमिक शाला शिवनंदनपुर में संपन्न हुआ
जानकारी के अनुसार संकुल कन्या विश्रामपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला बालक शिवनंदनपुर में विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के वार्ड पंच श्रीमती गजाला परवीन ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर वाह मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश कराया। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल ड्रेस संबंधित कक्षा की पुस्तकें एवं कापियों का वितरण किया गया।शिक्षकों ने स्वप्रेरित होकर आपस में कंट्रीब्यूशन करके सभी नव प्रवेशी बच्चों के लिए स्कूल बैग खरीद कर दिया जिसकी खुशी बच्चों में देखते बन रही थी।
संकुल समन्वयक गौरीशंकर पाण्डेय ने विद्यालय के शिक्षकों के इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्य करने हेतु तैयार रहने हेत प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक मोहनराम नागदेव ने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अशोक श्रीवास्तव वंदना तिवारी,शशिलता सिंह,यासमीन,तेरेसा कुजुर एवं अभिभावक उपस्थित रहीं।विकास खण्ड सूरजपुर संकुल केन्द्र के हाई स्कूल जमदेई,हायर सेकेंडरी बसदेई,हायर सेकेंडरी कन्या विश्रामपुर,हायर सेकेंडरी मंजीरा,हायर सेकेंडरीजयनगर शामिल थे
विद्यार्थियों का 18 जुलाई के बजाय अब 26 जुलाई को बनेगा जाति प्रमाण पत्र
जिन संकुल केंद्रों में 18 जुलाई को अध्ययनरत छात्रों का जाति निवास बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया था वह अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुऐ आगामी 26 जुलाई 23 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।