
बैनर बैरियर पर तैनात शिक्षक एवं पुलिसकर्मीयो को लोग हर दिन जलील कर नाका तोड़ चलते बनते है।
कोयलांचल में संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए संक्रमित गलियों को प्रशासन ने किया था सील
गोपाल सिंह विद्रोहीप्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़-करोना संक्रमित गलियों का बैनर पोस्टर लगाकर सीलबंदी का नगर में कोई असर नहीं दिख रहा है। बैनर नाका पर तैनात शिक्षक एवं पुलिसकर्मी हर दिन लोगों से जलील हो रहे है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर के तत्कालीन कलेक्टर रणवीर शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद पूरे जिले में शासन का गाइडलाइन को लोगों ने धज्जियां उड़ाई है। आलम यह है कि लोग न तो करोना संक्रमण से भयभीत है और न ही प्रशासन से। खुलेआम संक्रमित गलियां में आवाजाही सामान्य दिनों की तरह लोग जारी रखे है। प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा है ।जिसका नतीजा यह है कि संक्रमण की संख्या निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।लापरवाह लोगों की वजह से ही जिला प्रशासन ने 13 अप्रैल से 31 मई तक लॉकडाउन लगा दी थी परंतु लोगों ने संक्रमण तोड़ने के सिवाय निरंतर आवाजाही कर संक्रमण की संख्या बढ़ा दी है। परिणामत: जिला प्रशासन को एक बार पुनः10 जून तक लॉक डाउन की घोषणा करनी पड़ी ,परंतु अभी भी लोग इससे सबक लेने की बजाय शासन की गाइड लाइन की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे है। प्रशासन से जुड़े कर्मचारी अधिकारी शासन की गाइड लाइन को तोड़ कर व्यापार करने वाले व्यापारियों की दुकान सील लगातार की जाती रही है जिसका सिलसिला अभी भी जारी है ।इसी कड़ी में देर शाम श्याम ऑटो मोबाइल, पूजा गिफ्ट गैलरी एंड श्रृंगारिका दुकान, सरगुजिया पान सेंटर, रेलवे स्टेशन स्थित पांडे ब्रदर्स एंड जनरल स्टोर को सील किया गया। इस तरह नगर में लगभग 25 दुकानों को सील किया जा चुका है परंतु जुर्माना के तौर पर औपचारिकता निभाने से दुकानदारों में सील बंदी का भय समाप्त हो चुका है समाप्त । दुकानदार प्रशासन से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के नजरों से बचते हुए दुकान की आगे और पिछली दरवाजे से दुकानदारी जारी रखी है। परिणामत: संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। शासन ने लगभग 12 गलियों को सील कर रखा है। नाकेबंदी और बैनर लगाकर शिक्षकों को आने जाने वाले लोगों को पर नजर रख सर्वे करने के लिए बैठा दिया है परंतु लोग शिक्षकों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे है। न ही नाके पर तैनात शिक्षकों ,पुलिसकर्मियों की बात सुन रहा है उन्हें उल्टा लोग जलील कर रहे है । प्रशासन को चाहिए कि सील बंदी नाके पर पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या बल तैनात करें और पूर्व की भांति लगातार पेट्रोलिंग करें ।तब तो संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सकता है ।