
समाधान में शिकायत पर शराब कोचिया महिला पर कार्यवाही
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे ‘समाधान’ नाम दिया गया हैं। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैं। इस समाधान नंबर पर 10 जून को शिकायत प्राप्त हुआ कि ग्राम कुसमी बहेरा में अवैध शराब बिक्री हो रही हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी कौशिल्या साहू एवं थाना प्रभारी बेमेतरा को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ शाम लगभग 8-9 बजे ग्राम कुसमी बहेरा जाकर आरोपीया पर धारा 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया हैं। आरोपीया परीता पारथी पति परमानंद पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी कुसमी बहेरा के कब्जे से 2 पौवा देशी मसाला शराब की शीशी जिसमें 1 पौवा में 80 एमएल शराब कीमती 60 रूपये को जप्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल की टीम एवं थाना बेमेतरा के पेट्रोलिंग पार्टी तथा अन्य स्टाफ का कार्य सराहनीय रहा।