
गड्ढे में छुपा कर रखें अट्ठासी अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद एक गिरफ्तार
लातेहार :- सदर थाना क्षेत्र स्थित वैष्णो दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार को सुधीर प्रजापति के घर से पुलिस ने छापेमारी कर अट्ठासी अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतल के साथ गिरफ्तार कर सुधीर को जेल भेज दिया गया है। इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाप्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने दी। आरोपी ने शराब की बोतलों को जमीन के नीचे गड्ढे में छिपा कर रखा था अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सुधीर प्रजापति पहले भी कई बार जेल जा चुका है। श्री गुप्ता ने आगे बताया कि वैष्णो दुर्गा मंदिर के पीछे सुधीर प्रजापति के घर अवैध शराब की बिक्री बड़ी जोर शोर से किया जाता था और इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कई बार छापेमारी की परंतु बरामद नहीं हो पाता था और इस बार भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुधीर के घर अवैध शराब को ले छापामारी करने पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली जिसके बाद जमीन के नीचे गड्ढा बनाकर रखें 32 अंग्रेजी शराब व 56 बियर के बोतल बरामद किया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि सुधीर बड़ी चालाकी से अंग्रेजी शराब की बोतल है जमीन के नीचे रखा करता था और जिस जगह पर शराब की बोतलें रखा करता था उसके ऊपर बॉक्स रख देता था जिस कारण पुलिस को खाली हाथ आना पड़ता था।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]