
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
वन विभाग की छापामार कार्रवाई : अवैध साल चिरान 129 नग और एक आरा मशीन जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा वन अपराधों, लकड़ियों के अवैध संग्रहण और परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कटघोरा वनमंडल के ग्राम खम्हरिया में अवैध रूप से रखे गए मिश्रित प्रजाति के 129 नग चिरान तथा एक आरा मशीन को जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी कटघोरा वनमंडल प्रेमलता यादव के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मार कार्रवाई की गई। टीम ने ग्राम खम्हरिया के सौखीलाल एवं प्रमोद की बाड़ी से 129 नग मिश्रित प्रजाति के चिरान तथा एक आरा मशीन पाया गया। जिसके वैध दस्तावेज संग्रहणकर्ता के पास नहीं थे। उड़नदस्ता की टीम ने वन अपराध प्रकरण दर्जकर मामले को विवेचना में लिया गया है।