
बेंदरची व सुखाताल में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया, जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता हैं। एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदरची में एवं थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुखाताल में अवैध रूप से शराब बिक्री करता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान सेल प्रभारी एवं थाना खम्हरिया एवं दाढी प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी बेमेतरा, डीएसपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 20 जून को थाना खम्हरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेंदरची में खम्हरिया पुलिस स्टाफ पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने पर आरोपी धनेश्वर पिता खिलावन जोशी उम्र 33 साल साकिन बेंदरची के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन कीमती 1600 रूपये एवं बिक्री रकम 510 रूपये एवं उबारन दास भारती पिता सुखचैन भारती उम्र 30 साल साकिन बेंदरची थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा के पास से 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1760 रूपये, बिक्री रकम 450 रूपये कुल जुमला 42 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 4360 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक दो प्रकरण दर्ज कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा थाना दाढी स्टाफ द्वारा उक्त शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी किशन लाल डेहरे पिता घासीराम डेहरे उम्र 50 साल साकिन सुखाताल थाना दाढी जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36 (c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना खम्हरिया एवं दाढी स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।










