
भव्य कलश यात्रा के साथ हनुमान जयंती का हुआ शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही सूरजपुर। सूरजपुर के ग्राम पंचायत पर्री में हनुमान जयंती पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. सिर पर कलश रखे महिलाओं की टोली जब निकली तो ग्राम पंचायत पर्री का वातावरण भक्तिमय हो गया. यात्रा के साथ ही हनुमान जयंती का शुभारंभ हो गया.हनुमान जयंती कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश व हाथों में भगवा ध्वज रख कर चल रही थीं. सभी हनुमान भक्त भगवा रंग मे सराबोर थे व भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए.कलश यात्रा ग्राम पंचायत पर्री हनुमान मंदिर से ग्राम के देवल्ला में पूजा अर्चना कर पूरे गांव में यात्रा करते हुए महगवां चौक होते हुए मुख्य मार्ग से निकाली गई. पंडित होटल में भक्तो के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी. आज सुबह से ही पंचमुखी हनुमान मंदिर में भक्तों की तांता लगा हुआ था मंदिर में पूजा अर्चना व हवन पूजन कर समिति की ओर से विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर समिति के सदस्य जीतराम कुशवाहा, पारस सिंह, उमेश चौबे, मनोज कुशवाहा, राकेश जायसवाल, हीरालाल कुशवाहा, राहुल राजवाडे, शंकर राजवाड़े, कृष्णा कुशवाहा, प्रेम राजवाड़े, बिंदेश्वर कुशवाहा, शिवराज सोनी, हिमांचल राजवाड़े, डाबर राजवाड़े, शशि भूषण कुशवाहा, मनोज देवांगन, शुभम अग्रवाल, रामविलास कुशवाहा, दिनेश रजवाड़े व सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे.