
सिकन्द्राराऊ :गेहूँ की अत्यधिक आवक होती है, इस हेतु किसान हित में एवं आवश्यकतानुसार निम्नप्रकार गेहूँ क्रय केन्द्रों का स्थानांतरण किया जाता है।
सचिन भारद्वाज रिपोर्टर हाथरस उत्तर प्रदेश
हाथरस 17 अप्रैल 2021 (सूवि)। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद-हाथरस में स्थापित मण्डी समिति सिकन्द्राराऊ में गतवर्ष 05 गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये थे। जिन पर निर्धारित लक्ष्य के शतप्रतिशत गेहूँ खरीद की गई थी तथा सिकन्द्राराऊ में गेहूँ की अत्यधिक आवक होती है, इस हेतु किसान हित में एवं आवश्यकतानुसार निम्नप्रकार गेहूँ क्रय केन्द्रों का स्थानांतरण किया जाता है।
क्षेत्रीय सहकारी समिति सिकन्द्राराऊ पंथ चैराहे में स्थापित पी०सी०एफ० के गेहूॅ क्रय केन्द्र को नवीन मण्डी स्थल सिकन्द्राराऊ में स्थानान्तरण किया गया है। गेहूँ क्रय केन्द्र, सहपऊ में स्थापित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र को नवीन मण्डी स्थल सादाबाद में स्थानान्तरण किया गया है। साधन सहकारी समिति, नीजरा गोकुलपुर ऐट वाजिदपुर में स्थापित पी०सी०एफ० के गेहूॅ क्रय केन्द्र को वाजिदपुर से नवीन मण्डी स्थल सिकन्द्राराऊ में स्थानान्तरण किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में क्रय केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय सहकारी समिति, सिकन्द्राराऊ व साधन सहकारी समिति, नीजरा गोकुलपुर ऐट वाजिदपुर (पी0सी0एफ0) तथा गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निर्देश दिये है कि आप तत्काल अपने सम्बन्धित मण्डी सचिव से क्रय केन्द्र हेतु स्थान आवंटित कराते हुये अपने केन्द्र को मण्डी समिति, में स्थापित कर गेहूँ खरीद कार्य आरम्भ करना सुनिश्चित करें।
पत्रकार सचिन भारद्वाज की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]