
नवनिर्वाचित पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मोहभटठा वार्ड क्रमांक 6 के नवनिर्वाचित पार्षद धरम सिंह वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में नगर पालिका परिषद बेमेतरा में शामिल हुए। इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने नवनिर्वाचित पार्षद को बधाई देते हुए जनता के हितों की कार्य करने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने नगर पालिका अधिकारी को सुझाव दिया कि वार्ड क्रमांक 6 में तीन दिवसीय समस्या निवारण शिविर लगाकर वार्ड में मुनादी कराएं तथा छोटी छोटी जो समस्याएं तत्काल हल की जा सकती हैं, उन्हें समस्या निवारण शिविर में ही हल कर दिया जावे तथा बड़ी समस्या जो तत्काल हल ना की जा सकें उस पर समय सीमा निश्चित कर उन्हें हल किया जाए, जिससे वार्ड वासियों को शासन की मंशा अनुरूप सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत लगभग 25 प्रकार की सुविधाएं एवं प्रमाण पत्रों को घर पहुंच सुविधा के साथ वार्ड में पहुंचाया जाए, जिससे वार्डवासियों को लाभ मिल सकें। सभा को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि विगत 18 वर्षों से भाजपा का शासन मोहभट्ठा में रहा, किंतु वार्ड में जो विकास किया जाना था वह नहीं हो सका। अब नवनिर्वाचित पार्षद की जिम्मेदारी हैं कि वे जनता के बहुमत का सम्मान करते हुए वार्ड की समस्याओं को सुलझाएं। विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा के द्वारा मीठे पानी को लेकर जो प्रदर्शन नगर पालिका में किया गया, अगर यही भाजपा के नेता सत्ता में रहते हुए मीठे जल के प्रति गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर लेते तो शायद अब तक हम सभी को प्रतिदिन घरों में मीठे पानी की सुविधा मिल सकती। 12 मार्च 2012 को तत्कालीन विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा स्वीकृत कराई गई और वर्ष 2013 में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी निर्वाचित हुए, जल आवर्धन योजना जो उस समय 16 करोड़ की स्वीकृति की गई थी, उससे बेमेतरा के वार्डों में पाइप लाइन का विस्तार भी नहीं किया जा सका और पूरी राशि भाजपाइयों ने बंदरबांट कर ली। पूरे 5 साल के भाजपा विधायक एवं भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष कार्यकाल में भाजपा को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रहा हैं, अपने 5 साल के कार्यकाल में एक चौक चौराहे का भी निर्माण भाजपा ने बेमेतरा में नहीं कराया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज जल आवर्धन योजना के लिए पुनस्वीकृति प्राप्त की गई हैं, जिससे शहर में मीठे जल प्रदाय करने हेतु पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा हैं तथा जल्द ही शहर में मीठे जल की सप्लाई हो सकेगी। साथ ही बेमेतरा शहर के लिए 15 चौक चौराहों की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं, जिसमें तेजी से कार्य किए जा रहे हैं, कुछ चौक चौराहों का उद्घाटन भी किया जा चुका हैं। बेमेतरा शहर में ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए बाईपास सड़क का निर्माण हो अथवा बेमेतरा शहर की मुख्य सड़क का फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य हो या ऑडिटोरियम निर्माण बेमेतरा शहर में चौपाटी का निर्माण या बेमेतरा शहर में सुसज्जित ओपन जिम एवं इंडोर जिम का निर्माण अन्य कोई भी बड़े विकास कार्य वह सभी हमारे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए हैं और विकास की यह कड़ी आने वाले समय में भी रुकने वाली नहीं हैं। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मुझे जनता ने जिस उम्मीद के साथ चुना था, मैंने पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करने की कोशिश की हैं। आने वाले 6 माह में विधानसभा चुनाव होने हैं, जनता भली-भांति जाती हैं कि कौन उनका सच्चा हितैषी हैं, किसने कार्य किया हैं और किसने नहीं किया हैं। मुझे पूर्ण विश्वास हैं, जनता मुझे दोबारा अपना आशीर्वाद देगी और फिर से मैं जन आकांक्षाओं के अनुरूप बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकास में सक्रिय रहूंगा। इस दौरान बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सूर्यप्रकाश शर्मा, ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा सभापति, घासीराम वर्मा, पंचु साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, आशीष राम ठाकुर सभापति, रश्मि मिश्रा सभापति, रेहाना रवानी सभापति, अखिलेश नामदेव सभापति, राजू साहू पार्षद, रानी सेन पार्षद, लक्ष्मी लहरे पार्षद, दाऊराम साहू पार्षद, जोगिंदर छाबड़ा, साधेलाल बघेल पार्षद, घनश्याम देवांगन पार्षद, शंकर चौहान, जनता साहू, चंदू शीतलानी, रवेन्द्र देवांगन, जनता साहू, दाऊराम वर्मा, रवि रजक, प्रकाश साहू, सीताराम यदु, बलवंत साहू, जितेन्द्र ढीमर, हिरेंद्र मिश्रा, रामाधार साहू, चोवाराम साहू, अजय सेन, विक्की मिश्रा, डेनिम सेन, दयाराम वर्मा, मना वर्मा, अश्वनी साहू, सुलेख वर्मा, दुर्गेश वर्मा, लख़न निशाद, राजू वर्मा, नाथू वर्मा, द्वारिका वर्मा, हेमू वर्मा, जितेन्द्र देवांगन सहीत बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें।