
खरोरा:ग्राम पंचायत माँठ के सरपंच सुरेन्द्र गेन्द्रे द्वारा पूर्व सरपंच सुरेन्द्र वर्मा द्वारा किये निर्माण कार्यों की राशि आज पर्यन्त नही दिए जाने का मामला सामने आया है।पूर्व सरपंच सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि वर्तमान सरपंच सुरेन्द्र गेन्द्रे द्वारा राशि देने में आज कल करके घुमा रहा है मार्च 2020 में ही राशि पंचायत खाता में आ गया था आज 15 माह हो गए पंचायत के खाता में राशि आये पर आज पर्यन्त राशि का भुगतान नहीं किया गया जिसके चलते जिन लोगो का राशि देना है उसे नही दे पा रहा हूँ और वतक्तिगत प्रताड़ना लोगो का सहना पड़ रहा है।इस विषय मे सी ई ओ जनपद पंचायत तिल्दा को भी लिखित पत्र मेरे द्वारा दिया गया था जिस पर सी ई ओ तिल्दा द्वारा वर्तमान सरपंच सुरेन्द्र गेन्द्रे को राशि का भुगतान तत्काल करने पत्र लिखा था इसके बाद भी राशि भुगतान नही किया गया।अवगत हो कि अटल समरसता भवन की चेक एक वर्ष बाद मार्च 2021में दिया वो बाउंस हो गया , फिर उसके बदले दुबारा चेक मई 2021 में दिया फिर वो चेक बाउंस हो गया इस तरह से दो बार ग़ुमराह भी किया। पूर्व सरपंच सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पंचायत से अभी 6.17लाख रु की राशि लेना है बाकी है इसके अलावा मेरे सामग्री का उपयोग सरपंच द्वारा किया गया है उसका भी भुगतान अभी तक नही किया।पूर्व सरपंच श्री वर्मा ने बताया कि आज सरपंच,सचिव को पुनः पत्र दिया गया है इसके बाद भी राशि नही दिया जाता है तो ऊपर कार्रवाही हेतु दिया जाएगा।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट====