
बेमेतरा एवं दाढी पुलिस ने 6 आरोपियों पर किया आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 7 जुलाई को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं दाढी में अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में 5 प्रकरण में 5 आरोपियों एवं थाना दाढी में 1 प्रकरण में 1 आरोपी, कुल 6 प्रकरण में 6 आरोपियों पितांबर सारथी उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 20 बेमेतरा, रवि तिवारी उम्र 37 साल साकिन वार्ड नं. 19 बेमेतरा, राजू यादव उम्र 28 साल साकिन वार्ड नं. 05 बेमेतरा, राधेश्याम साहू उम्र 43 साल साकिन वार्ड नं. 07 बेमेतरा, राकेश साहू उम्र 52 साल साकिन वार्ड नं. 07 बेमेतरा, शिव मिरे उम्र 50 साल साकिन बिरसिंघी थाना दाढी के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।












