
कमिश्नर शिखा राजपूत ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
वयोवृद्ध मतदाता मुरली राम का किया सम्मान नए मतदाताओं को शपथ दिलाई
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्रों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण के साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया , साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत नए मतदाताओं का मतदान हेतु शपथ दिलाई । बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मानित भी किया।
जानकारी के अनुसार जिला कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, परीक्षण ,अवलोकन अपने मातहत अधिकारियों के साथ किया। बिश्रामपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र जायजा लेने के साथ ही 18 वर्ष की उम्र पार करने वाली छात्रा मतदाताओ को शपथ दिलाई। शपथ की बानगी ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कमिश्नर द्वारा यह सपा शपथ लेने के बाद छात्राओं में काफी उत्साह एवं उमंग दिखा गया ।
कमिश्नर ने विद्यालय के सुकन्या स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन मे अपने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ जलपान किया एवं इसकी भुगतान करते हुए संचालिका राखी सिंह को पीठ थपथपाते हुए कहा कि इमानदारी से हर कार्य किया जा सकता है और बुलंदियों को छुआ जा सकता है ,कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता है। कमिश्नर ने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष पेड़ का पौधा लगाते हुए उसे सुरक्षित एवं बचाने का विद्यालय प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य से आग्रह किया। कमिश्नर ने बास्केटबॉल निर्माण के लिए एसडीएम एवं सीईओ सूरजपुर को निर्देश दिया।
बुजुर्ग मतदाता को कमिश्नर ने तिलक लगाकर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
नगर के बुजुर्ग मतदाता मुरली राम को कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत ने तिलक लगाकर अंग वस्त्र प्रदान करने कै साथ ही साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
इस कार्यक्रम से पूर्व कमिश्नर श्रीमती सीखा राजपूत ने आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अजब नगर, सिलफिली ,परवतीपुर ,जय नगर ,विश्रामपुर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही मतदान केंद्रों पर नए मतदाताओं का प्रतिशत की जानकारियां ली ।बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केंद्रों पर क्या सुविधाएं उपलब्ध है उसकी जानकारी ली ।कमिश्नर ने सिलफीली गोठान का एवम बीरपुर के अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण के साथ ही वीरपुर के विद्यालय के मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण के साथ ही बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया, शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी देते हुए आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए। सूरजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के साथ साथ ही एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह सहित भैयाथान , प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा ,तहसीलदार सूरजपुर सुश्री वर्षा बंसल प्रियंका रानी गुप्ता, आर आई पटवारी एवं विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।