
एक सटोरिये से 2670 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 12 जुलाई को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवाबांधा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस स्टाफ पहुच कर सूचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेमेतरा में जुआ का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी प्रेम दास बंजारे पिता गन्नू राम बंजारे उम्र 40 साल साकिन कोदवा थाना साजा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 2670 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, रविन्द्र तिवारी, मुकेश माहिरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।