
हर संभव समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे- लक्ष्मी राजवाड़े
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -जिला पंचायत सदस्य एवं जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला सूरजपुर श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी पंचायतों में आजकल चौपाल लगाकर छोटी-छोटी समस्याओं को सुना जा रहा है इसकी 9 वीं कड़ी में आज संभाग के सबसे बड़े सब्जी मंडी सिलफिली में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडी के अध्यक्ष अरुण राय जी ने वहां के मूलभूत आवश्यकताओं को बिंदुवार जिला पंचायत सदस्य को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रुप से पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय को जलवाहित शौचालय बनाना है एवं मंडी बाजार के अंदर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसको स्थान परिवर्तित किया जाना है क्योंकि आए दिन इससे खतरा बना रहता है साथ ही मिट्टी फीलिंग का कार्य की आवश्यकता है और सेड निर्माण की भी आवश्यकता है । श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिलफिली सब्जी मंडी संभाग का सबसे बड़ी सब्जी मंडी है उन्होंने कहा कि ऊपर के दो समस्याओं का समाधान शीघ्र करेंगे एवं शेष के लिए भी पत्रव्यवहार कर कार्य को कराने का प्रयास करेंगे जो निधि के अभाव में विलंब हो सकता है श्रीमती राजवाड़े ने यह भी कहा की किसान भाइयों से मिलकर मैं अभीभूत हूं हमारे किसान भाई सक्षम रहेंगे तो देश सक्षम रहेगा । वहां पर उपस्थित किसानों ने भी जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की एवं कहा कि आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि इस सब्जी मंडी का हाल-चाल जानने यहां नहीं आया, पहली बार जिला पंचायत सदस्य ने मंडी आकर हाल-चाल जाना । विदित हो कि श्रीमती राजवाड़े के पास दो दायित्व हैं एक तरफ भाजपा महिला मोर्चा जिला सूरजपुर के जिला अध्यक्ष का दायित्व है तो दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य का दायित्व । संगठन का दायित्व को निभाते हुए अपने जिला पंचायत क्षेत्र मे लगातार श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सक्रिय रह रही हैं इससे लोगों में हर्ष व्याप्त है सिलफिली सब्जी मंडी के इस चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण राय, कुंदन कुशवाहा, बबलू हालदार, हीरामन बढ़ई, विशाल, पप्पू, विनोद हालदार, रामभरोस यादव, महेश राजवाड़े, बृजेश कुशवाहा एवं काफी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।