
केंद्रीय चिकित्सालय मे आज तीन नए एमबीबीएस चिकित्सकों की पदस्थापना
6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अभी भी बरकरार
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – एसईसीएल कंपनी द्वारा अपने विभिन्न क्षेत्रों में 11 चिकित्सकों का स्थापना किया है जिसने केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर मे भी 3 चिकित्सकों का नवीन नियुक्ति प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल कंपनी मुख्यालय बिलासपुर के उप कार्मिक प्रबंधक द्वारा कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में 11 चिकित्सकों की स्थापना की है जिसने केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में 3 चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं। जिसमें डॉक्टर हरकेश कुमार सिंह, डॉ मोनिका वाल्टर, डॉक्टर वीर भारत कुमार नियुक्त किए गए हैं।इसी प्रकार डॉक्टर अंकित शर्मा गेवरा क्षेत्र, डॉक्टर यादवा ऋषि बैकुंठपुर क्षेत्र, डॉक्टर महेंद्र कुमार जाट जोहिला क्षेत्र, डॉक्टर शशांक बीसी हसदेव क्षेत्र, डॉ अनवर उल हक जाफरी जमुना कोतमा क्षेत्र, डॉ चंदन सिंह कंवार चिरमिरी क्षेत्र, रंजीत कुमार धृतलहारे कुसमुंडा क्षेत्र में पदस्थापना किए गए हैं।
केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर में 6 विशेषज्ञों की कमी
एसईसीएल विश्रामपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में इस वर्ष चिकित्सक पदस्थापना की दो सूचियों में 6 एमबीबीएस चिकित्सकों की पदस्थापना बिलासपुर कंपनी मुख्यालय द्वारा की गई है। इस प्रकार केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में कुल 12एमबीबीएस चिकित्सक हो गए हैं परंतु चिकित्सालय में अभी भी 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है।