
संजू रजक/ब्यूरो चीफ /छत्तीसगढ़/मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर मैं कार्यरत जीवनदीप समिति के सफाई कर्मचारी सुरक्षा गार्ड एवं स्वीपर कर्मचारी, इन सभी कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह समय से भुगतान नहीं किया जाता है। इससे सभी कर्मचारियों में रोष है। जिससे कर्मचारियों अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलने पर इधर उधर से ब्याज में पैसा उठाना पड़ रहा है। सभी कर्मचारियों निरंतर जान जोख़िम में डालकर कोविड वार्ड में अपनी सेवा दे रहे हैं, व अपने परिवार के सदस्यों का जान को खतरे में डालकर ड्यूटी करने के लिए तत्पर हैं समस्त कर्मचारी। फिर भी शासन प्रशासन इस ओर अपना ध्यान नहीं दे रहा है। जीवनदीप के सभी कर्मचारियों की यह मांग है कि उनका वेतन हर माह समय पर उन्हें मिले जिससे उन्हें परिवार चलाने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े। सभी कर्मचारियों को वर्तमान में भी जो कलेक्टर दर तय किया गया शासन प्रशासन द्वारा 9220 भुगतान नहीं किया जाता है, जो 17, 18 वर्ष में तय किया गया 8190 रुपये भुगतान किया जा रहा है, इससे पहले भी इस बारे में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है ज्ञापन के द्वारा और अपने विरोध प्रदर्शन भी किया है। तथा कलेक्टर सुरगजा के सामने भी अपनी बातों को रखा गया है इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया गया है।
राज्य शासन के द्वारा सभी कर्मचारियों का ना ही केंद्र शासन के द्वारा इन कर्मचारियों का किसी प्रकार का कोई भी बीमा उनके नाम से नहीं कराया गया है, जिससे इनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटती है तो उनके परिवार को किसी भी प्रकार का कोई भी सहायता राशि शासन प्रशासन की ओर से नहीं मिल सकता इसलिए समस्त कर्मचारियों की मांग है जैसे बाकी कर्मचारियों का बीमा किया गया है, वैसे चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का भी बीमा किया जाए जिससे हमारा और हमारे परिवार सुरक्षित महसूस करे।
जीवन दीप समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी कर्मचारियों की मांग पर अपना समर्थन दिया है।