
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कभी पानी की कमी से जूझने वाला शाहजहांपुर आज जलापूर्ति कपनेक्शन देने में अव्वल
कभी पानी की कमी से जूझने वाला शाहजहांपुर आज जलापूर्ति कपनेक्शन देने में अव्वल
शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों को कभी शुद्ध पेयजल के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन इस संकट का समाधान करते हुए यह जिला अक्टूबर महीने में घर-घर जलापूर्ति का कनेक्शन देने के मामले में अव्वल बनकर उभरा है।.
अधिकारियों के ठोस प्रयासों और स्थानीय आबादी के सहयोग से शाहजहांपुर में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत इस साल अक्टूबर तक 88,823 घरों में नल लगाकर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जल जीवन सर्वेक्षण के मुताबिक, अकेले अक्टूबर माह में 28,653 नल लगाए गए हैं, जिससे इस जिले को घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।.