
संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 27 जुलाई को
मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ संचार व संकर्म समिति की बैठक सभापति श्रीमती पुष्पा नेताम की अध्यक्षता में दिनांक 27 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से जिला पंचायत के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा व सभापति के अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।












