
पुलिस ने नगर भ्रमण के दौरान 50 हजार मूल्य के शराब जप्त की
पुलिस ने नगर भ्रमण के दौरान 50 हजार मूल्य के शराब जप्त की
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर उक्त संबंध जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर थाना प्रभारी कमल बनर्जी को नगर भ्रमण रोड पेट्रोलिंग दौरान गुड्डू से सूचना मिली कि ग्राम करमपुर पंडरीपानी निवासी रंजीत इक्का काफी समय से अंग्रेजी शराब बिक्री करने का काम कर रहा है एवं आज भी अपने घर के पीछे बाड़ी में लगे बांस के अंदर अंग्रेजी शराब छिपाकर बिक्री करने हेतु रखा है। मुखबीर से प् सूचना पर रंजीत इक्का के ग्राम करमपुर पंडरीपानी में छापामारी कर आरोपी के बाड़ी में लगे बांस पेड़ के बीच में छिपा कर रखा अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा 20 पाव, मेडऑफ 09 पाव, फ्रंटलाइन 04 पाव, एवं मेकडावल नंबर वन 03 पाव, कूल मात्रा 6 लीटर 480 एम एल कीमती 4950 रुपए का बरामद कर जप्त किया गया है। एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी रंजीत इक्का पिता दयाल उम्र 50 वर्ष निवासी करमपुर पंडरीपानी थाना बिश्रामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल सूरजपुर भेज दिया गया है ।
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बनर्जी ,सउनि अरुण गुप्ता ,प्रधान आरक्षक ,इंद्रजीत सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, रवि पांडे,संजीव राजवाड़े,उमेश,योगेश, महिला आर तेरेसा सक्रिय थी