
प्लांट से चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के चंगुल में
प्लांट से चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के चंगुल में
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – प्लांट में चोरी करने वाले दो आरोपियों को माल सहीत विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को केशवनगर स्थित मधुबन स्वीट्स संचालक के गैरेज में लोहे का एंगल, पट्टा, डेस्क एवं लोहे के अन्य सामग्री को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी कीमत तकरीबन 10रू बताई गई थी। प्रार्थी सत्यम मिश्रा के रिपोर्ट पर विश्रामपुर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी मामले में पतासाजी एवं विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सतपता के शहनवाज और सतीश बघेल को चोरी का सामान ले जाते हुए देखा गया है! मुखबिर की सूचना पर संदेहीओ का पतासाजी कर संदेहीओ को छत्तीसगढ़ ढाबा केशव नगर के पास से पकड़ा गया और उनसे जब पूछताछ की गई तो शाहनवाज पिता तनवीर उम्र 22 वर्ष निवासी सत्यप्रकाश मुस्लिम पारा एवं सतीश बघेल पिता गणपत राम बघेल उम्र 18 वर्ष निवासी सतपता ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि प्रार्थी सत्यम मिश्रा के डामर प्लांट स्थित केशव नगर गोदाम में 1 अप्रैल को रात्रि 10 बजे गोदाम का खिड़की तोड़कर घटना को अंजाम दिया था और चोरी के माल को गोदाम के पीछे रेड नदी के किनारे झाड़ी में छुपाया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान जप्त कर आरोपियों के रिमांड हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर प्रधान आरक्षक 290 रामनिवास तिवारी, अविनाश सिंह, विकास सिंह आरक्षक रवि शंकर पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय अभिमन्यु पैकरा, योगेश सिंह, प्यारेलाल राजवाड़े, मनोज कुमार, वाहिद हुसैन सक्रिय रहे