
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : लमगांव में नया विद्युत वितरण केंद्र शुरू…………….
28 गांव के 6500 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित..............
लमगांव में नया विद्युत वितरण केंद्र शुरू…………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// बतौली विकासखण्ड के ग्राम लमगांव में सीएसपीडीसीएल द्वारा नया विद्युत वितरण केंद्र शुरू किया गया है। इस वितरण केंद्र के शुरू होने से आसपास में 28 गांव के करीब 6500 उपभोक्ताओं को फायदा होगा। अब इस क्षेत्र में बिजली बाधा व लो वोल्टेज की समस्या भी दूर हो गई है।
बतौली उप संभाग अंतर्गत नवसृजित लमगांव वितरण केंद्र का शुक्रवार को सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने शुभारंभ किया। इस वितरण केंद्र के शुरू हो जाने से बिजली बिल भुगतान में सुविधा होगी। यहाँ एक कनिष्ठ अभियंता की भी पदस्थापन की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, कार्यपालन अभियंता आर नाववंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।